मतदान केन्द्र में सुरक्षाकर्मी ने की मारपीट, पीडि़त को नहीं मिल पा रहा न्याय

मतदान केन्द्र में सुरक्षाकर्मी ने की मारपीट, पीडि़त को नहीं मिल पा रहा न्याय

नवप्रदेश संवाददाता
राजनांदगांव। 18 अप्रैल को मानपुर ब्लाक के कंदाड़ी मतदान केन्द्र में सुरक्षाकर्मी द्वारा मरकामटोला निवासी मंगलूराम तुलावी आ. जोगा तुलावी की पिटाई की गई। जिसकी शिकायत तहसीलदार मानपुर के माध्यम से लिखित में तत्काल की गई एवं एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। घटना की शिकायत जिला किसान संघ द्वारा उसी दिन पुलिस अधीक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) से फोन एवं भेंटकर की गई थी। उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पीडि़त एवं चश्मदीदों ने जिला किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस-वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी मीडिया को दी। मंगलूराम तुलावी सुबह मतदान करने अपनी पत्नी के साथ कंदाड़ी मतदान केन्द्र क्रमांक 218 पहुंचे थे। घर में सामाजिक कार्य होने की वजह से जल्दी मतदान कर जाना चाहते थे, जिसमें लाईन में लगे लोग भी सहयोग कर रहे थे, परन्तु सुरक्षा कार्य में लगे आईटीबीपी के जवान ने वीआईपी हो क्या कहकर धक्का मुक्की की एवं विरोध जताने पर पिटाई कर दी। घटना से आहत एवं अपमानित महसूस करते हुए बिना मतदान किए केन्द्र से चले गए थे। घटना से दुखी मौके पर उपस्थित 35 लोग बिना मतदान किए थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने एवं पिटाई करने वाले सुरक्षाकर्मी पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। तहसीलदार को भी लिखित शिकायत की गई है, परन्तु अभी तक एफआईआर दर्ज नही की गई है। जिला किसान संघ के संज्ञान में जानकारी आते ही फोन पर पुलिस अधीक्षक से सुदेश टीकम ने शिकायत की एवं प्रतिनिधियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से भेंटकर कार्यवाही करने की मांग की थी। एफआईआर दर्ज नहीं होने पर चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग एवं विधिक कार्यवाही भी की जावेगी। शीघ्र ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छग से भेंट कर भी उन्हें मामले से अवगत कराया जावेगा एवं न्याय की गुहार की जावेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *