Rajnandgaon Sad News : एक्सीडेंट में कार के अंदर परिवार के 5 लोग हुए स्वाहा |

Rajnandgaon Sad News : एक्सीडेंट में कार के अंदर परिवार के 5 लोग हुए स्वाहा

Rajnandgaon Sad News : 5 family members killed inside car in accident

Rajnandgaon Sad News

राजनांदगांव/नवप्रदेश। Rajnandgaon Sad News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बेहद दुखद खबर आई है। जिसमे एक दर्दनाक हादसे में पूरा परिवार स्वाह हो गया। मृतकों में माता-पिता और तीन बेटियां है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी पुलिया से टकराकर पलट गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। सम्भत माना जा रहा है कि, कार पलटने से उसका डोर लॉक हो गया और कार के अंदर ही पूरा परिवार स्वाह हो गया। घटना देर रात की है इसलिए कोई बचा भी नहीं पाया।

जानकारी के अनुसार मृतक राजनांदगांव (Rajnandgaon Sad News) के एक नामी व्यवसायी परिवार से है। मृतकों की पहचान सुभाष कोचर, कांति देवी कोचर, भावना कोचर, वृद्धि कोचर और पूजा कोचर के रूप में की गई है। राजनांदगांव -खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में रात करीब 1 बजे के बीच दुर्घटना हुई। खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार बालोद शादी में शामिल होकर घर लौट रहा था, और इसी दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों में पति पत्नी और तीन बेटियां, जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ देर रात मौके पर पहुंचे।

कार का डोर लॉक होने से नहीं निकल पाए

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (Rajnandgaon Sad News) ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है। अब तक के प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है। उसमें ये बात सामने आई है कि कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसके चलते कार का डोर लॉक हो गया। इसी बीच कार में आग लग गई और सभी कार के अंदर ही जिंदा जल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *