अवैध मवेशी तस्कर चढ़े लालबाग पुलिस के हत्थे

अवैध मवेशी तस्कर चढ़े लालबाग पुलिस के हत्थे

नवप्रदेश संवाददाता
राजनांदगांव। थाना प्रभारी लालबाग आशीर्वाद राहटगांवकर को सूचना मिली कि राजनांदगांव की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 04 सीआर 5417 का चालक अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकिल सीटी 100 सीजी 08 एफ 6862 को जीई रोड रीवागहन चौक के पास ठोकर मारकर नागपुर की ओर भाग रही है। सूचना पर उक्त वाहन को लालबाग पुलिस द्वारा पीछा कर रुकवाने का प्रयास किया गया जिस पर वाहन चालक व परिचालक वाहन को छोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अय्युब शेख पिता भरू शेख एवं मो. गुलाम रयुल पिता आले नबी दोनो नागपुर निवासी बताया। वाहन चालक से वाहन मे भरे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वाहन में 17 नग मवेशी (भैस/भंैसी) भरा हुआ है। जिसके परिवहन के संबध में उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है। चालक द्वारा निर्दयता पूर्वक बिना चारा पानी के मरणासन स्थिति मवेशियों को वाहन मे ठुस-ठुस कर चोटिल हालत में भरा गया था। आरोपी चालक के कब्जे से 17 नग मवेशी (भैस/भैसी) एवं वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 सीआर 5417 जप्त किया गया। आरोपी चालक एवं परिचालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 191/19 धारा 279 भादंवि 4,6,10,11 छग कृषि पशु परिरक्षण अधि. एवं 66/192 मो.व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है। जप्त मवेशियों को पशु चिकित्सक से मुलाहिजा एवं उपचापर पश्चात सुरक्षित रखने हेतु संचालक गौशाला बरगाही थाना घुमका के सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना लालबाग की सराहनीय भुमिका रही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *