Raipur Police's Anti-Drug Campaign : SSP रायपुर के नशे के विरूद्ध निजात अभियान को मिल रहा ऐसा प्रतिसाद

Raipur Police’s Anti-Drug Campaign : SSP रायपुर के नशे के विरूद्ध निजात अभियान को मिल रहा ऐसा प्रतिसाद

Raipur Police's Anti-Drug Campaign :

Raipur Police's Anti-Drug Campaign :

थाना टिकरापारा रायपुर के क्षेत्रांतर्गत श्रीराम मैदान संतोषी नगर में नशे के खिलाफ निजात के तहत सभा का आयोजन किया गया

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Police’s Anti-Drug Campaign : राजधानी रायपुर पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही मजबूत नहीं कर रही, बलकि अपने सामाजिक उत्तरदायित्वा को भी निभा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत पुलिस लोगों को इसके दुष्परिणामों और इससे निजात के तरीके भी बता रही है। SSP संतोष सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात महाभियान को थानावार अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।

बता दें कि निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1777273546567483608

सभा में उपस्थित गणमान्य नागरिको को नशा के सेवन से होने वाले दुश्परिणामों एवं रोकथाम के बारे अवगत कराते हुए नशा का सेवन स्वंय न करने व आसपास एवं परिवार के सदस्य यदि जो करते हो उन्हे भी नशा सेवन करने से मना करने हेतु अपील की गई। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत श्रीराम मैदान संतोषी नगर में नशे के खिलाफ निजात के तहत सभा का आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

उपस्थित नागरिकों को नशा के सेवन जैसे नशीली दवाई, सीरफ, गांजा, शराब, से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में अवगत कराया गया एवं स्वंय को नशे के सेवन से दूर रखने व आसपास व परिवार के सदस्य जो नशे के सेवन करने के आदि है उन्हे भी नशे का सेवन नहीं करने हेतु मोटिवेशन करने के लिए अपील की गई है। सभा के दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिको को होने वाले सायबर ठगी के सबंध में भी अवगत कराते हुए ठगी से बचने का उपाय बताया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *