आईटीआई वालों को सिर्फ 100 रु. में मिल रही ये सरकारी नौकरियां, पूरा ब्योरा हिंदी में
रायपुर/नवप्रदेश। रेलवे (railway job 2020) के जरिए केंद्र सरकार (central government job) कई पदों पर सरकारी नौकरी देने जा रही है। इसके लिए पश्चिम मध्यय रेलवे (wcr job 2020) ने भर्ती निकाली है।
केंद्र व राज्य की हर नौकरी तथा प्रदेश-देश की अहम खबरों से अपडेट रहने के लिए विजिट करते रहे www.navpradesh.com।
हजारों पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, ड्राइंग, म्यूजिक, पीटी टीचर के पद भी
रेलवे (railway job 2020) के इन पदों के लिए आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर है। केंद्र सरकार (central government job) की इन नौकरियों के लिए 14 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
10वीं,12वीं, आईटीआई, बीएससी, बीई व डिप्लोमा वालों के लिए केंद्र की बंपर भर्ती
पश्चिम मध्य रेलवे (wcr job 2020) द्वारा कुल 1273 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इन नौकरियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष है। नियमानुसार आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। डीजल मैकेनिक के 100 व सर्वाधिक 380 पद इलेक्ट्रिशियन के रिक्त हैं। जनरल व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं। जबकि एससी, एसटी व एक्स सर्विसमैन के लिए शुल्क 75 रुपए है।