Nurse ने ट्रांसपैरेंट पीपीई किट पहन किया कोरोना मरीजों का इलाज, अब ये ऑफर |

Nurse ने ट्रांसपैरेंट पीपीई किट पहन किया कोरोना मरीजों का इलाज, अब ये ऑफर

nurse, transparent ppe kit, corona patient, treatment, navpradesh,nurse, transparent ppe kit, corona patient, treatment, navpradesh,

nurse treat coron patient wearing transparent ppe kit

मास्को/ए.। एक नर्स (nurse)  ने ट्रांसपैरेंट पीपीपीई किट (transparent ppe kit) पहनकर कोरोना मरीजों  (corona patient) का इलाज (treatment) कर खूब सूर्खियां बटोरीं। अब यह नर्स (nurse) न्यूज एंकर बनने जा रही है। ये नर्स रूस के कोरोना अस्पताल की है। इनका  नाम नादिया जुकोवा है। वे अब न्यूज ऐंकर की भूमिका में नजर आएंगी। रूस में ही स्थित तुला के एक निजी न्यूज चैनल ने नादिया को बतौर एंकर पॉर्ट टाइम नौकरी दी है। नादिया को एंकरिंग के दौरान मौसम संबंधित न्यूज बतानी होगी।

ट्रांसपैरेंट पीपीई किट (transparent ppe kit) पहनकर कोरोना मरीजों (corona patient) के इलाज  (treatment) के बाद चर्चा में आई नादिया को मॉडलिंग का भी ऑफर आया है। एक रूसी स्पोर्ट्स ब्रांड ने नादिया को मॉडलिंग का ऑफर दिया है। लेकिन समय की कमी के कारण उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया है। नादिया ने कहा है कि वे बतौर नर्स भी काम करती रहेंगी, क्योंकि वह डॉक्टर बनने की ट्रेनिंग भी ले रही हैं।

न्यूज एंकर बनने पर जताई खुशी
न्यूज एंकर के जॉब मिलने पर नादिया ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने न्यूज चैनल का आभार भी जताया और कहा कि वह इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगी। बता दें कि मई में रूस के कोरोना वार्ड में ट्रांसपैरेंट पीपीई किट पहनने के बाद उनकी नौकरी पर भी खतरा मंडराने लगा था। इसे लेकर सोशल मीडिया में काफी बहस हुई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *