Navpradesh 13th Foundation Day: नई सोच, नये संकल्प और नवाचार ने नवप्रदेश को दिया नया स्वरुप..
यशवंत धोटे
Navpradesh 13th Foundation Day: दैनिक नवप्रदेश अपने 13 वें स्थापना दिवस पर एक बार फिर नये साल में नये संकल्प, नई सोच व नये लक्ष्य और नवाचार के साथ नवप्रदेश को नया स्वरूप देने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है..
नवप्रदेश छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रकाशित दैनिक नवप्रदेश ने अपनी अविरल यात्रा का एक और पड़ाव तय कर लिया है। बीते बारह वर्षों के सफर के दौरान हमने छत्तीसगढ़ प्रदेश के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करने में अपने अखबारी दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया है। हमारी यह भी हर संभव कोशिश रही है कि दैनिक नवप्रदेश छत्तीसगढ़ (Navpradesh 13th Foundation Day) के तीन करोड़ लोगों की आवाज बने और सरकार व जनता के बीच सेतु का काम करे।
यह हमारा सौभाग्य रहा है कि प्रदेश के पाठकों का हमें हर कदम पर भरपूर प्यार व स्नेहिल सहयोग प्राप्त हुआा। यही वजह है कि बहुत ही जल्द दैनिक नवप्रदेश का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद न्यायधानी बिलासपुर से भी प्रकाशन शुरू हो गया। इसके बाद झारखंड की राजधानी रांची और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल न्यायधानी जबलपुर से भी इसके संस्करण प्रकाशित हो रहे हैं। निकट भविष्य में अन्य राज्यों से भी दैनिक नवप्रदेश (Navpradesh 13th Foundation Day) के संस्करण प्रकाशित करने की योजना पर काम चल रहा है।
कृपालु पाठकों का असीम प्यार ही हमारी असली पूंजी है और हमारी यही पूंजी निरंतर बढ़ती जा रही है। पत्रकारिता के कंटकपूर्ण पथ पर हमारे सामने भी कई हिमालयी बाधाएं आईं, लेकिन हमारी टीम के आसमानी इरादों के सामने वे बौनी साबित हुईं। अपने प्रेरक पाठकों की कसौटी पर खरा उतरने की हमने हर संभव कोशिश की है और आगे भी हम पाठकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
दैनिक नवप्रदेश अपने 13 वें स्थापना दिवस पर एक बार फिर नये साल में नये संकल्प, नई सोच व नये लक्ष्य और नवाचार के साथ नवप्रदेश को नया स्वरूप देने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। हमें आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि पाठक बंधुओं का प्यार और आशीर्वाद पूर्ववत हमें प्राप्त होता रहेगा और दैनिक नवप्रदेश आप सभी के स्नेहिल सहयोग से प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। दैनिक नवप्रदेश के स्थापना दिवस पर समस्त पाठकों, संवाददाताओं, अभिकर्ताओं, विज्ञापनदाताओं और सभी शुभेच्छुओं को हार्दिक शुभकामनाएं।
अंत में यही कहूंगा कि –
ऊँचाइयां मेरी देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…