Municipal Commissioner : इस IAS अधिकारी के चर्चे हर तरफ…बेटी की शादी पर किया चौंकाने वाला काम…एक क्लिक में देखें तस्वीरों के साथ खबर |

Municipal Commissioner : इस IAS अधिकारी के चर्चे हर तरफ…बेटी की शादी पर किया चौंकाने वाला काम…एक क्लिक में देखें तस्वीरों के साथ खबर

Municipal Commissioner: Discussions of this IAS officer everywhere… Shocking work done on daughter's marriage… See news with pictures in one click

Municipal Commissioner

ग्वालियर/नवप्रदेश। Municipal Commissioner : ग्वालियर जिले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर किशोर कान्याल ने एक अनुकरणीय पहल की, जिसकी चर्चा सर्वत्र हो रही है। उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के पूर्व अनाथ लोगों को एक बड़े होटल में ले जाकर सम्मानपूर्वक अपने हाथ से भोजन परोसकर खिलाया।

किशोर कान्याल की बेटी दिव्यांशी का विवाह है

बेसहारा लोगों को किया बड़े लग्जरी होटल में आमंत्रित

ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किशोर कान्याल की बेटी दिव्यांशी का विवाह है। वे इसके लिए बीते सप्ताह से अवकाश पर हैं, लेकिन अचानक कुछ सोशल प्लेटफार्म पर उनकी एक तस्वीर वायरल होते दिखी, जिसमें वे कुछ लोगों को एक होटल में खाना परोसकर खिला रहे हैं। जब पता किया गया तो बड़ा ही मार्मिक और चौंकाने वाला प्रसंग निकला।

आज कान्याल की बेटी का विवाह है

दरअसल, आज कान्याल की बेटी का विवाह है। बीते दिनों से उनके परिवार में मांगलिक आयोजन चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शहर के सौ से ज्यादा बेसहारा लोगों को शहर के सिटी सेंटर स्थित एक बड़े लग्जरी होटल में आमंत्रित किया। उन्होंने स्वर्ग सदन में रहने वाले निराश्रितों को पहले वस्त्र भेंट किये और फिर उन्हें होटल में स्नेह पूर्वक डायनिंग हॉल में अपने हाथ से परोसकर लजीज भोजन कराया।

इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही

कान्याल द्वारा अपनी बेटी के विवाह के मौके पर अनूठे ढंग से और अलग तरह के मेहमानों को भोजन पर आमंत्रित करने के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वायरल वीडियो में कान्याल अपनी पत्नी, बेटा के साथ दुल्हन भी खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं। बाद में सभी को शॉल देकर उनका सम्मान भी किया।

भोज कराने से दिली सुकून मिला

बेटी की शादी में भोज कराने से दिली सुकून मिला

आईएएस अफसर ने कहा कि उन्हें बेटी की शादी में भोज कराने से दिली सुकून मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संपन्न लोगों को अपनी क्षमता के हिसाब से गरीब बेसहारा लोग और कन्याओं के साथ खुशियां बनानी चाहिए।

बेटी की खुशियों में सभी हकदार हैं

इस मौके पर आईएएस अफसर किशोर कन्याल (Municipal Commissioner) ने कहा कि उनकी बेटी की खुशियों में सभी हकदार हैं। चाहे वह हमारे साथी अफसर, कर्मचारी साथी हों या फिर शहर के बेसहारा गरीब और कन्याएं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *