BIG BREAKING : एक और एक्टर ने की आत्महत्या, दो दिन पहले ही... |

BIG BREAKING : एक और एक्टर ने की आत्महत्या, दो दिन पहले ही…

mumbai, actor, suicide, actor sameer sharma, navpradesh,

mumbai, actor sameer sharma suicide

मुंबई/ए.। मुंबई (mumbai) में एक और एक्टर (actor) ने आत्महत्या (suicide) कर ली। ‘कहानी घर-घर की’ सीरीयल में काम कर चुके टीवी एक्टर समीर शर्मा (actor sameer sharma) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मुंबई (mumbai) के मलाड स्थित घर में उनका शव पंखे से लटका मिला।

मुंबई पुलिस का कहना है कि समीर शर्मा (actor sharma) की मौत दो दिन पहले ही हो चुकी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्ट्या इसे आत्महत्या माना जा रहा है। बता दें कि कोरोना काल में एक्टर्स व टिक टाॅक स्टार की आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही फिल्म एक्टर (actor) सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला सामने आ चुका है। और अब टीवी एक्टर समीर शर्मा ने आत्महत्या कर ली है।

You may have missed