MLA Brijmohan Agarwal : व्यवसायी सूचना का बड़ा संवाहक, करें सघन प्रचार |

MLA Brijmohan Agarwal : व्यवसायी सूचना का बड़ा संवाहक, करें सघन प्रचार

MLA Brijmohan Agarwal : Businessmen are a great conductor of information, do intensive publicity

MLA Brijmohan Agarwal

खैरागढ़/नवप्रदेश। MLA Brijmohan Agarwal : भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायी समाज में सूचना का सबसे बड़ा संवाहक होता है क्योंकि उनके संस्थान में ग्राहक आते हैं जिनसे उसका सीधा संवाद होता है। जहाँ संवाद होगा, वहाँ विचार होगा। जहाँ विचार होगा, तो संवाद वोट में परिवर्तित होगा। हम खैरागढ़ जीत के लिए लड़ रहे हैं इसलिये व्यवसायी बन्धु योजनाबद्ध तरीके से प्रचार में जुट जाएं।

अग्रवाल आज जिला राजनांदगांव भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की खैरागढ़ में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रचार सबसे पहले अपने घर से शुरू करें फिर अपने संस्थान, दुकान, फैक्ट्री के कर्मचारियों के बीच बातचीत शुरू करें उसके बाद छोटे व्यापारियों को समझाए और आम जनता तक अपनी बात पहुंचाएं। श्री अग्रवाल ने कहा कि उपस्थित सभी कार्यकर्ता 5 हिस्सों में बंट कर सघन प्रचार में जुट जाएं।

काँग्रेस को भय है इसलिए जिला बना दिया जाएगा

अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि खैरागढ़ जिला बने लेकिन यदि काँग्रेस खैरागढ़ उप चुनाव हारेंगे तो जिला जरूर बनेगा उन्हें डर होगा, और 2023 चुनाव के भय से जिला बना दिया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले घोषित 4 जिलों में एक ईट भी नहीं रखी गई है। जिला तो भाजपा ही 2023 के बाद बनाएगी क्योंकि भाजपा विकास करती है।

MLA Brijmohan Agarwal : Businessmen are a great conductor of information, do intensive publicity

जिले में सड़कों का जाल BJP सरकार की देन

उन्होंने कहा हमें जनता को बताना है कि 1 रुपये किलो चावल देने की योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण कौन दे रहा था। जिले में सड़कों का जाल भाजपा सरकार की देन है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना बंद कर दी गई है। हमने 248 स्कूल खोले थे। काँग्रेस कोई एक काम बताए। इनके राज में माफिया राज चल रहा है, जंगल माफिया, जमीन माफिया, जंगल की कटाई, रेत की काला बाजारी, दारु सप्लाई इस सरकार की पहचान हो गई है।

आज के कार्यक्रम (MLA Brijmohan Agarwal) में व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, राजा माखीजा, रेखचंद जैन, अरुण रंगलानी सहित बड़ी संख्या में व्यवसायीजन उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *