Mahadev App : महादेव एप में एमपी-यूपी के भाजपा नेताओं के नाम आए तो ईडी को सांप सूंघ गया : भूपेश

Mahadev App : महादेव एप में एमपी-यूपी के भाजपा नेताओं के नाम आए तो ईडी को सांप सूंघ गया : भूपेश

रायपुर/नवप्रदेश। छग विस में आज पेश हुए अनुपूरक बजट पर चर्चा के दरमियान पूरे समय विपक्ष हंगामा करता रहा और इस हंगामे में ही सत्ता पक्ष के सदस्य बजट की महिमा का बखान करते रहे।

हद तो तब हो गई जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं चर्चा के लिए खड़े हुए तो पूरा विपक्ष गर्भगृह में न केवल सरकार विरोधी नारे लगा रहा था, बल्कि रघुपति राघव राजा राम और श्रीराम जय राम, जय-जय राम जैसे भजन गा रहा (Mahadev App) था।

जैसे-जैसे मुख्यमंत्री बोल रहे थे वैसे-वैसे विपक्ष अपनी आवाज ऊंची कर रहा था। हालांकि सीएम ने अपना भाषण जारी रखा। उन्होंने कहा कि इनके नेता देश बेच रहे हैं और पूरा देश देख रहा है।

इन लोग हमें ज्यादा दिन रोक नहीं पाएंगे। इसी हंगामे के बीच भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर को हमेशा अशांत रखना चाहते हैं ताकि इनकी राजनीति चलती (Mahadev App) रहे।

सबसे ज्यादा धर्मांतरण इन्हीं के कार्यकाल में हुआ। धर्म के नाम पर लूटने का काम यही लोग करते हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के समय घडिय़ाली आंसू बहाए। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा जिस महादेव एप को लेकर ये लोग हल्ला मचा रहे, इसमें सबसे पहली कार्रवाई हमारी सरकार ने की और आनन-फानन में ईडी ने भी मामला अपने हाथ में ले (Mahadev App) लिया।

जैसे ही ईडी की जांच आगे बढ़ी और मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश भाजपा नेताओं के नाम आने लगे तो ईडी को सांप सूंघ गया और कार्रवाई जहां के तहां रूक गई। विपक्ष अफवाह फैला रहा कि हमारे किसी पार्टी के विधायक या कार्यकर्ता शामिल हैं।

हम आज भी महादेव एप के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे हुए हैं। सदन में अनुपूरक बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके बाद विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन की कार्रवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *