Lightning Fell Janjgir Champa : कलेक्टर ने दिए नुकसान की जांच के निर्देश

Lightning Fell Janjgir Champa : कलेक्टर ने दिए नुकसान की जांच के निर्देश

Lightning Fell Janjgir Champa: Collector gave instructions to investigate the damage

Lightning Fell Janjgir Champa

जांजगीर-चाम्पा/नवप्रदेश। Lightning Fell Janjgir Champa : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिले में हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना और इससे हुई जन-धन हानि पर तत्काल जांच के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) और तहसीलदारों को दिए है। कलेक्टर ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए दुखद बताया है।

एसडीएम और तहसीलदारों को मिला निर्देश

उन्होंने जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 23 भेड़ों सहित अन्य मवेशियों की आकस्मिक मृत्यु को दुखद बताते हुए जन धन की हानि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर संबंधितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी ) अंतर्गत प्रकरण बनाकर राहत प्रदान करने  के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को ऐसे प्रकरणों (Lightning Fell Janjgir Champa) पर तत्काल संवेदनशीलता दिखाने और शीघ्र प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर सिन्हा ने जिले के आमनागरिकों से अपील भी कि है कि तेज बारिश और बिजली कड़कने की खबर पूर्व में मालूम हो जाती है। ऐसे में घर से बाहर रहने के दौरान सावधानी बरतने की तत्काल जरूरत है। आकाशीय बिजली से असमायिक मौत को टालने की दिशा में सावधानी और सतर्कता काम आ सकती है।

कलेक्टर ने तेज बारिश, नदी के तेज बहाव, पुल-पुलियों से ऊपर पानी बहने पर सतर्कता बरतने और पानी का तेज बहाव कम होने तक पुल-पुलिया न पार करने, सर्पदंश की दशा में तत्काल अस्पताल पहुचने की (Lightning Fell Janjgir Champa) अपील भी की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *