PM Modi's Visit To Chhattisgarh : PM विजिट…रायपुर में एयरपोर्ट जाने वालों के लिए मार्ग परिवर्तित

PM Modi’s Visit To Chhattisgarh : PM विजिट…रायपुर में एयरपोर्ट जाने वालों के लिए मार्ग परिवर्तित

PM Modi's Visit To Chhattisgarh :

PM Modi's Visit To Chhattisgarh :

पांच बड़े रास्तों पर यातायात व्यवस्था बदली

रायपुर/नवप्रदेश। PM Modi’s Visit To Chhattisgarh : प्रदेश में PM नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रायपुर में एयरपोर्ट जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्सन किया गया है। रायपुर में यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के आने के दिन 23 एवं 24 अप्रेल को शहर के कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

प्रधानमंत्री 23 अप्रेल की शाम 06-08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक, जी.ई रोड होकर राजभवन पहुंचेंगे। अगले दिन 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

PM Modi's Visit To Chhattisgarh :
PM Modi’s Visit To Chhattisgarh :

ये फ्लाइट बुक कराने वालों से अपील

फ्लाईट नंबर 6 ई801,6 ई885,6 ई2362, 6 ई979, यूके 798, 6 ई 7216, 6 ई 249, 6 ई 5049/47 व 6 ई 2794/287 और दिनांक दिनांक 24 अप्रैल को को फ्लाईट नंबर 6 ई 669, 6 ई 5073, यूके 794, 6 ई 2191, 6 ई 6219, 6 ई 6521 व 6 ई 6219 से प्रस्थान करने वाले यात्रियों के रूट का डायवर्सन कर दिया गया है। पुलिस ने इनसे अपील की है कि पीएम के काफिला गुजरने के पहले अतिरिक्ति समय लेकर घर से निकले।

पुलिस ने ये रास्ते तय किए

  • माना विमानतल जाने के लिए पचपेढ़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
  • जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

सिविल लाइंस हाई सिक्योरिटी जोन

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार और बुधवार दोनों दिन सिविल लाइंस इलाके में हाईसिक्योरिटी जोन के हिसाब से सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। आम लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। लिहाजा यहां से प्रवेश वर्जित रहेगा।

इन रास्तों से आवाजाही मुश्किल

  • कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर से प्रवेश बंद रहेगा
  • खजाना चौक से राजभवन की ओर आने जाने वाली गाडिय़ों की एंट्री बैन रहेगी
    -पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर से गाडिय़ों की आवाजाही पर रोक
  • बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर से आवाजाही बंद
  • बंजारी चौक से राजभवन की ओर आने जाने वाली गाडिय़ां प्रतिबंधित

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *