Jeremy Lalrinnunga Gold Medal : वेटलिफ्टर जेरेमी ने दिलाया भारत को एक और गोल्ड मेडल, बनाया रिकॉर्ड

Jeremy Lalrinnunga Gold Medal : वेटलिफ्टर जेरेमी ने दिलाया भारत को एक और गोल्ड मेडल, बनाया रिकॉर्ड

Jeremy Lalrinnunga Gold Medal,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पांचवां मेडल हासिल हुआ है. जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल (Jeremy Lalrinnunga Gold Medal) जीता है।

जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में रिकॉर्ड 140 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160 किलो भार उठाने में सफल रहे। यानी कि उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

जेरेमी लालरिनुंगा क्लीन एंड जर्क राउंड के दौरान दो मौकों पर चोट खा बैठे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर ही दम लिया। इस इवेंट में समोआ के वैपवा नेवो ने सिल्वर और नाइजीरिया के ए. जोसेफ ने कांस्य पदक अपने नाम (Jeremy Lalrinnunga Gold Medal) किया।

खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को पांचों पदक अब तक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं। जहां टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने 49 किलो भारवर्ग में सोना जीता था।

वहीं संकेत महादेव सरगर पुरुषों की 55 किलो भारवर्ग एवं बिंदियारानी देवी ने भी महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब (Jeremy Lalrinnunga Gold Medal) रहे थे।

जेरेमी ने 2018 ग्रीष्मकालीन यूथ ओलंपिक में लड़कों के 62 किग्रा वर्ग भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक हासिल किया था। जेरेमी ने स्नैच राउंड 124 एवं क्लीन एंड जर्क में 150 किलो भार उठाया था।

यानी कि जेरेमी ने कुल 274 किलो वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही जेरेमी यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे। फिर जेरेमी ने एशियन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *