JOB : सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 में 252 पदों पर सीधी भर्ती… आवेदन के लिए… |

JOB : सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 में 252 पदों पर सीधी भर्ती… आवेदन के लिए…

Jabalpur High Court, civil judge vacancy, Class-2, Direct recruitment, 252 posts,

civil judge

21 से 35 वर्ष की आयु वाले कर सकते है आवेदन

जबलपुर/नवप्रदेश। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) में सिविल न्यायाधीश (civil judge vacancy) वर्ग-2 (Class-2) पद के लिए सीधी भर्ती (Direct recruitment) निकली है। जिसमें कुल 252 पदों पर नियुक्ति (252 posts) की जाएगी।

मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग के द्वारा सिविल न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के अस्थायी पदों के लिए निर्धारित प्रपत्र आवेदन आमंत्रित किए गए जिसमें श्रेणी अनुसार (1) अनारक्षित -96+6 (ब) अन्य पिछड़ा वर्ग-27+2 (स) अनुसूचित जाति 31+2 और (द) अनुसूचित जनजाति-38+48+2 (बैगलॉक पोस्ट) पर भर्ती किया जाना है।

परीक्षा की तिथि

  • आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि-22-9-2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 5-11-2020
  • त्रुटि सुधार प्रारंभ तिथि-10-11-2020
  • त्रुटि सुधार अंतिम तिथि-12-11-2020
  • ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि अभी जारी की गई जिसे बाद में जारी किया जाएगा। ठीक ऐसे ही मुख्य परीक्षा का भी होगा।

तीन चरणों में होगी परीक्षा

  • ऑनलाईन प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा व
  • साक्षात्कार

पद का विवरण

सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 (प्रवेश स्तर)

  1. श्रेणी- राजपत्रित द्वितीय श्रेणी।
  2. वेतनमान- 27700-770, 33090-920, 40450-1080-44770 और प्रचलित दर के अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य भत्ते देयक होगें।

आवश्यक

  • -मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि आवेदन करने की अंतिम तिथि तक प्राप्त कर ली हो ।
  • -अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका हो और उनके पास आवश्यक दस्तावेज उस दिन मौजूद हो।
    -आयु सीमा 1 जनवरी 2020 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 35 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो।

भर्ती से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।…

Link : https://mphc.gov.in/recruitment-result

https://www.youtube.com/watch?v=p7I31emD7fg&t=23s
NAVPRADESH TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed