India Gets Gold In horse Riding After 41 Years : 41 साल के बाद घुड़सवारी में गोल्ड और ब्रॉन्ज मिला

India Gets Gold In horse Riding After 41 Years : 41 साल के बाद घुड़सवारी में गोल्ड और ब्रॉन्ज मिला

India Gets Gold In horse Riding After 41 Years :

India Gets Gold In horse Riding After 41 Years :

नवप्रदेश डेस्क। India Gets Gold In horse Riding After 41 Years : भारत की घुड़सवारी टीम ने आज का पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। भारत को 1982 के बाद घुड़सवारी में पहली बार गोल्ड मिला है।

इसी तरह इबाद अली ने ब्रॉन्ज जीता है। बता दें भारत को अब तक 3 गोल्ड समेत 14 मेडल मिल चूका है। देश को 41 साल बाद घुड़सवारी में गोल्ड मेडल दिलाया।

इस कामयाबी के बाद पीएम नरेंद्र घुड़सवार विजेता खिलाडियों को अपने ही अंदाज़ में शुभकामनाएं दिए हैं। सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला की जोड़ी ने इस इवेंट में 41 साल बाद देश के लिए गोल्ड जीता। भारत के इबाद अली ने मेंस सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता।

भारत के एशियन गेम्स में अब 14 मेडल हो गए हैं, जिसमें तीन गोल्ड शामिल हैं। सोमवार को महिला विमेंस क्रिकेट टीम और शूटिंग में 10 मीटर टीम एयर राइफल में पुरुष टीम ने गोल्ड जीता था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *