India-Australia T20 Match : IGP डांगी ने देखी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पर कालाबाज़ारी और ठगी रोकने प्लान नहीं

India-Australia T20 Match : IGP डांगी ने देखी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पर कालाबाज़ारी और ठगी रोकने प्लान नहीं

India-Australia T20 match :

India-Australia T20 match :

रायपुर/नवप्रदेश। India-Australia T20 match : रायपुर रेंज IGP रतनलाल डांगी ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आयोजन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था तो है, लेकिन टिकिट की कालाबाज़ारी और ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए कोई पुख्ता प्लान नहीं बनाया गया है।

यहां तक कि इस खेल आयोजन में पार्किंग की व्यवस्था और आम लोगों के लिए रूट मैप जारी किया जायेगा। IG डांगी ने क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने से लेकर वहां पर गाड़ियों की पार्किंग से जुड़े व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

रायपुर में होने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया रायपुर IG ने रिव्यू लिया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था में 1000 से ज्यादा फोर्स तैनात होगी।

बता दें कि मैच देखने आ रहे लोगों को कोई कंफ्यूजन न हो और वह सहूलियत से अपने पास के अनुसार गेट तक पहुंच जाए। पार्किंग की व्यवस्था और आम लोगों के लिए रूट मैप जारी किया जायेगा। IG डांगी ने सुरक्षा से जुड़े कुछ निर्देश भी पुलिस अफसरों को दिए।

इनपर सुरक्षा का दारोमदार

रायपुर ग्रामीण ASP नीरज चंद्राकर ने बताया क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ दर्शकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखने के लिए पूरी प्लानिंग की गई है।

इसमें 2 आईजी, 3 डीआईजी, 10 एसपी और कमांडेंट स्तर के अफसर, 30 एडिशनल एसपी समेत 75 टीआई मिलाकर करीब 1000 की संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। संदिग्ध गतिविधियों को पुलिस 100 से ज्यादा CCTV कैमरें के जरिये देखते ही एक्शन लेगी।

कालाबाजारी रोकने प्लान नहीं

राजधानी रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम 1 दिसंबर के क्रिकेट मैच के लिए तैयार है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले T20 क्रिकेट मैच के लिए टिकटें बिकनी भी शुरू हो चुकी है। लेकिन आसानी से खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों को बिना दिक्कत के टिकिट मिले इसका पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है।

ऑनलाइन बुकिंग से लेकर टिकिट की हार्ड कॉपी लेने वालों को खासी दिक्कतें आ रही हैं। वहीँ ऑनलाइन ठग भी मैच को लेकर कई तरह की नकल कर पैसे लूटने में लगे हैं। प्रबंधन और सायबर पुलिस ने इसकी रोकथाम के लिए कोई पुख्ता प्लानिंग तो दूर टीम तक नहीं बनाया है।

एक खेल प्रेमी से हुई ऐसी ठगी

राजधानी रायपुर के एक खेल प्रेमी से इस मैच के लिए बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में ठगी हो गई। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले T20 क्रिकेट मैच की टिकिट बिक्री का जिसके पास जिम्मा है, हूबहू उसी नक़ल की ऑनलाइन साइट में टिकिट बिक्री मात्र 1000 रु में रिफ्रेशमेंट समेत देने का ऑफर चल रहा है।

इस साइट को देखकर रायपुर के ही गुरविंदर सिंह खालसा ने परिवार और मित्रों के लिए तत्काल ऑनलाइन ही 20 टिकिट बुक कर 20 हजार पेमेंट भी कर दिया। बाद में उन्हें पता चला कि इस मैच का लाइव रोमांच खाने-पिने की व्यवस्था के साथ उठाने वाला ऑफर गाजियाबाद की एक होटल में बिग स्क्रीन का था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed