ICC Player of The Month Award : भारतीय महिला क्रिकेटरों में से इन दो खिलाड़ियों का हुआ चयन...

ICC Player of The Month Award : भारतीय महिला क्रिकेटरों में से इन दो खिलाड़ियों का हुआ चयन…

ICC Player of the Month Award, These two players were selected from among Indian women cricketers,

ICC Player of The Month Award

नई दिल्ली/नवप्रदेश ICC Player of The Month Award: अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल (ICC) द्वारा महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर ऑफ़ द मन्थ अवार्ड के लिए नामित लोगो की सूचि जारी कर दी है | भारतीय महिला क्रिकेट की धुवाधार ओपनर बल्लेबाज शैफाली वर्मा और ऑलराउंडर स्नेह राणा को हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आई.सी.सी. (ICC) ने दोनों महिला खिलाडियों को आई.सी.सी. प्लेयर ऑफ़ द मन्थ अवाड के लिए इनके नाम नामित किये हैं |  

शैफाली वर्मा और स्नेह राणा के अलावा इस नॉमिनेशन लिस्ट में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर गेंदबाज़ सोफी एलेस्टोने का नाम भी नामित किया गया है | बात करें पुरुष वर्ग की तो, न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डेवोन कांवे और तेज़ गेंद बाज़ काइल जेमिसन के अलावा साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन दी कॉक का नाम भी नामित है |

क्रिकेट (ICC Player of The Month Award) के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने दुवाधार बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट की 17 वर्षीय खिलाड़ी शैफाली वर्मा ने इंग्लैंड दौरे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण में दोनों परियों में अर्द्धशतक जड़ते हुए 159 रनों की अहम पारी खेली जिसमे एक पारी 93 रनों की तो दूसरी पारी 63 रनों की थी |

उनके इस अर्धशतकीय पारी के लिए वह मैच की बेस्ट प्लेयर भी बनी | शैफाली वर्मा डेब्यू टेस्ट मैच के दोनों परियों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाली भारत की पहली एवं दुनिया की चौथी महिला क्रिकेट खिलाडी बन चुकी है |

ऑलराउंडर महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा द्वारा भी अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच की दूसरी पारी में 154 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली | जिसके चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैच ड्रा करने में सफल रही | स्नेह राणा ने बल्लेबाजी के साथ ही साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए इंग्लैंड को १३१ रन देकर 4 विकेट लिए |

भारतीय महिला खिलाडियों के इसी प्रभावित कर देने वाली परियों के चलते आई.सी.सी. (ICC) ने इनके नाम प्लेयर ऑफ़ द मंथ महिला वर्ग अवार्ड के लिए नामित किये हैं |

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *