ICC WTC Final: इंग्लैंड में भारतीय टीम पर सख्त प्रतिबंध, खिलाडिय़ों का आपस में मिलना भी हुआ मना

ICC WTC Final: इंग्लैंड में भारतीय टीम पर सख्त प्रतिबंध, खिलाडिय़ों का आपस में मिलना भी हुआ मना

ICC WTC Final, Strict ban on Indian team in England, players also forbidden to meet with each other,

icc wtc final

नई दिल्ली। ICC WTC Final: भारतीय टेस्ट टीम के शिलेदार वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंचे हैं। लेकिन इंग्लैंड पहुंचते ही भारतीय खिलाडिय़ों को सख्त कोरोना प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। पूरी भारतीय टीम इस समय क्वारंटाइन के नियमों का पालन कर रही है, जिन्हें कड़ा कर दिया गया है। खिलाडिय़ों को अगले 3 दिनों तक एक-दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं है।

कोरोना के प्रकोप के कारण भारतीय टीम (ICC WTC Final) ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने के लिए बाध्य है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथेम्प्टन स्टेडियम में 18 से 23 जून तक मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही इंग्लैंड में है। भारत के खिलाफ फाइनल से पहले न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा। पहला मैच अभी चल रहा है।

भारतीय टीम के इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि क्वारंटाइन नियमों के मुताबिक खिलाड़ी तीन दिन तक एक-दूसरे से नहीं मिल पाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही मुंबई में 14 दिन का क्वारंटाइन था।

कोरोना टेस्ट बमबारी

क्वारंटाइन के अलावा भारतीय खिलाडिय़ों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। खिलाडिय़ों को रोजाना स्वास्थ्य जांच करानी होगी। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी को बायोबबल से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed