IAS Srushti Marksheet : देखें IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट- 10वीं में 10 CGPA-12वीं में 93%-UPSC में 5वीं रैंक

IAS Srushti Marksheet : देखें IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट- 10वीं में 10 CGPA-12वीं में 93%-UPSC में 5वीं रैंक

IAS Srushti Marksheet : View Marksheet of IAS Srushti Jayant Deshmukh- 10 CGPA in 10th-93% in 12th-Rank 5 in UPSC

IAS Srushti Marksheet

भोपाल/नवप्रदेश। IAS Srushti Marksheet : IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट हाल ही में वायरल हुई थी। सृष्टि अक्सर सोशल मीडिया के जरिए यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह देती हैं। उन्होंने कहा, “सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए उचित और रणनीतिक रणनीति अपनाना महत्वपूर्ण है।”

अगर तैयारी सही तरीके से की जाए तो सृष्टि के मुताबिक आईएएस की परीक्षा पास करना इतना भी मुश्किल नहीं है। सृष्टि का दावा है कि अकादमिक एक्टिविटीज के लिए उनकी हमेशा एक मजबूत प्राथमिकता रही है। उन्होंने सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में 93.2 फीसदी और कक्षा 10 की परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त किया।

आईएएस सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली थी। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह वहां एक्टिव रहती हैं और अपने निजी और सार्वजनिक जीवन के पलों को शेयर करती रहती हैं।

2018 की यूपीएससी परीक्षा में सृष्टि देशमुख ने 5वीं रैंक हासिल की थी। वह फीमेल कैंडिडेट्स (UPSC Exam Topper) में टॉपर रही थीं। सबसे जरूरी फैक्ट यह है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी तब शुरू की थी जब वह इंजीनियरिंग की स्टूडेंट थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अखबार पढ़ने और राज्यसभा टीवी (आरएसटीवी) देखने से उनको यूपीएससी की तैयारी में बहुत मदद मिली। इसके अलावा ऑनलाइन स्टडी मटेरियल भी मददगार रहा।

सृष्टि देशमुख (IAS Srushti Marksheet) का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। वह अपनी सफलता का क्रेडिट अपने परिवार को देती हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय अपना फोकस काम पर रखा। उन्होंने फैसला लिया था कि यह उसका आखिरी और पहला अटेंप्ट यही होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *