High Profile Bookies : शक न हो...BMW में चल रहा था सट्टे का खेल, 3 गिरफ्तार |

High Profile Bookies : शक न हो…BMW में चल रहा था सट्टे का खेल, 3 गिरफ्तार

High Profile Bookies: Don't doubt... betting was going on in BMW, 3 arrested

High Profile Bookies

अलग-अलग जमा खातों में 6 करोड़ 40 लाख जप्त

रायपुर/नवप्रदेश। High Profile Bookies : रायपुर की पुलिस ने मंगलवार शाम को हाईप्रोफाईल सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह सट्टेबाजों को हाईप्रोफाइल इसलिए कहा जा रहा है कि, ये लोग बीएमडब्ल्यू जैसे काफी महंगे कार में बैठकर सट्टा खेल व खिलवा रहे थे। पुलिस के अनुसार इन सट्टेबाजों का कनेक्शन जबलपुर के किसी बड़े सटोरिए से है। उसी के साथ मिलकर ये अवैध धंधा चला रहे थे।

हाईप्रोफाइल इस सट्टे के धंधे में रायपुर के कई और बड़े कारोबारी के शामिल होने की संभावना है, ऐसा पुलिस का मानना है। फिलहाल जिन रईसजादों को पकड़ा गया है। उनमें अवनि ग्रीन दलदल सिवनी निवासी किशन अग्रवाल, गुढिय़ारी निवासी विकास अग्रवाल और बलौदा बाजार निवासी राहुल अग्रवाल शामिल हैं। सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

High Profile Bookies: Don't doubt... betting was going on in BMW, 3 arrested

ये सभी सट्टेबाज करोड़पति कारोबारी घरानों (High Profile Bookies) से ताल्लुक रखते हैं। 60 लाख की बीएमडब्ल्य कार में सट्टे का धंधा चला रहे थे। सड़क पर चलती इस महंगी गाड़ी में बैठकर सब कुछ मोबाइल फोन से ही ऑपरेट कर रहे थे।

लोगों से लगातार बात करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच पर दांव लगवा रहे थे। आरोपियों ने गिरफ्तार होने के बाद बताया कि चलती गाड़ी में सट्टे का धंधा इस वजह से कर रहे थे ताकि किसी को शक न हो। इनके पास एक स्विफ्ट कार भी मिली है जिसका इस्तेमाल भी सट्टा खेलने के लिए हो रहा था।

पुलिस ने जो कार जब्त की है वो किशन की है। किशन अनाज का कारोबारी है। इसके साथ पकड़े गए विकास की भी 12 लाख की कार जब्त की गई है। विकास भी अनाज का थोक कारोबारी है, प्रदेश के अन्य जिलों में अनाज सप्लाई करता है। राहुल अग्रवाल के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि भाटापारा जिले में इसकी खुद की राइस मिले और अनाज की दुकानें हैं। इनसे पूछताछ के बाद रायपुर के कुछ और बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं, पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है।

रुपयों के दम पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर किया जुगाड़

इस गैंग का शातिर किशन ही अपनी एक आईडी बनाकर सॉफ्टवेयर के जरिए सट्टे का रैकेट चला रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी किशन अग्रवाल ने एक डिजिटल आईडी बनाई थी। किसी को शक न हो या पकड़ा न जाए इस डर से इसने इंडियन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल नहीं किया। किशन ने रुपयों के दम पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर जुगाड़ किया। इसी नंबर से सट्टे का दांव लगवा रहा था। इसकी आईडी में 6 करोड़ रुपए पुलिस को जमा मिले। वहीं विकास के खाते में 40 लाख रुपए हैं। इन खातों को अब पुलिस ने सीज करवा दिया है। जब पुलिस ने इन्हें पकड़ा तो इनके पास से 11 हजार रुपए मिले हैं।

 High Profile Bookies: Don't doubt... betting was going on in BMW, 3 arrested

पुलिस के गिरफ्त में ऐसे आए

पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि पंडरी इलाके में एक बीएमडब्ल्य (High Profile Bookies) में बैठे युवक आईपीएल मैच पर दांव लगवा रहे हैं। पुलिस की टीम पंडरी पहुंची। दलदल सिवनी पास पुलिस को सड़क के किनारे बीएमडब्ल्य नजर आई। ये युवक रवाना होने ही वाले थे कि पुलिस ने इन्हें रोक लिया। इतने में एक स्विफ्ट कार आ रही थी मगर बीच रास्ते में ही गाड़ी रोककर ड्राइवर कार को बैक करने लगा। भागकर पुलिस की टीम ने उस कार को भी घेरा। इसके बाद युवक गिरफ्तार कर थाने लाए गए। इस तरह मामले का खुलासा हुआ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *