GOOGLE MEET : अब इस एप्प का इस्तेमाल भी सिमित, नहीं मिलेगा अनलिमिटेड सुविधा

GOOGLE MEET : अब इस एप्प का इस्तेमाल भी सिमित, नहीं मिलेगा अनलिमिटेड सुविधा …

Google Meet

Google Meet

नईदिल्ली/नवप्रदेश | दुनिया भर के Google Meet का उपयोग कर रहे युजरस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है| गूगल ने अपने ऑनलाइन विडियो मीटिंग प्लेटफार्म को अब अनलिमिटेड टाइम के लिए मुफ्त सुविधा से हटा दिया है |

Google Meet के यूजर्स को अब केवल एक घंटे का ही मुफ्त सुविधा मिलेगा | एक घंटे से अधिक के सर्विस के लिए अब मेम्बरशिप प्लान लेना होगा |

जानकारी के मुताबित Google Meet के अनलिमिटेड सर्विस के लिए यूजर्स को अब 750 रूपए का मेम्बरशिप प्लान खरीदना होगा | जिसके बाद ही यूजर्स Google Meet को 1 घंटे से अधिक इस्तेमाल कर पाएंगे | गूगल ने अपने अनलिमिटेड फ्री विडियो कालिंग की सुविधा को खत्म कर दी है |

अब से यूजर्स को केवल 1 घंटे का ही फ्री सर्विस मिलेगा | इस दौरान 55 मिनट होने पर एक नोटिफ़िकेशन मिलेगा जिसमे यूजर्स को फ्री सर्विस की समय समाप्ति की जानकारी दी जाएगी |

750 रूपए खर्च करने पर मिलेगा एक महीने अनलिमिटेड सर्विस

अब जो यूजर्स Google Meet के विडियो कालिंग सर्विस का इस्तेमाल एक घंटे से अधिक करना चाहते है उनको सबसे पहले अपने Google Meet एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा | जिसके बाद से यूजर्स को गूगल वर्कस्पेस खरीदने के लिये मेम्बरशिप खरीद सकते हैं | जिसकी कीमत 9.99 डॉलर्स यानी की लगभग 750 रूपए होंगे | यह केवल 1 महीने का ही चार्ज रहेगा | अगले महीने दुबारा मेम्बरशिप लेने पर ही सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे |

बीते साल Google कंपनी ने एलान किया था की Google अकाउंट रखने वाले सभी यूजर्स बिना किसी समय सीमा के एक साथ 100 यूजर्स को कनेक्ट कर फ्री मीटिंग कर सकते हैं |

कोरोना महामारी के दौरान हुआ था इसका लांच

जब दुनिया भर में कोरोना वायरस ने सभी को अपने घरों में कैद कर दिया था | तब Google ने Google Meet मीटिंग प्लेटफार्म को अप्रैल 2020 में लांच किया था | उस समय देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था | जिसके चलते वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन कक्षाओं का चलन बेहद बढ़ गया है |

Google Meet के लांच के बाद , Google ने फीचर्स में ब्लर बैकग्राउंड, नॉइज़ कैंसलेशन, अधिक लोगों को जोड़ने जैसे सुविधाओं को दिया था | बाद में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढाने के लिए Google ने इसमें और भी कई नये फीचर्स लाए थे |

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *