Chrome Update : Chrome यूजर्स की बढ़ी टेंशन, अगर आपने अभी तक नहीं किया है इसको अपडेट तो कर लीजिए जल्द...

Chrome Update : Chrome यूजर्स की बढ़ी टेंशन, अगर आपने अभी तक नहीं किया है इसको अपडेट तो कर लीजिए जल्द…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। इन दिनों दुनियाभर में सबसे ज्यादा अगर किसी ब्राउसर का उपयोग हो रहा है। तो वह गूगल Google chrome है। ज्यादातर इंटरनेट यूजर आज क्रोम पर डिपेंड होते जा रहे हैं। अगर आप भी क्रोम यूजर्स हैं।

तो सावधान हो जाइये। बड़ी बखर सामने आ रही (Chrome Update) है। छोटी से छोटी सर्च को पूरा करने लोग आज क्रोम पर डिपेंड हो रहे हैं। क्रोम दिनों दिन उपयोगकर्ता को नया एक्सपेरिएंस देने का प्रयास करते रहता है।

इस बीच खबर आ रही है। Chrome में नया बग सर्च किया गया है। जो आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है। खासकर आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के एंगल से। इसलिए बिल्कुल देर किये बिना। आप अपने क्रोम chrome बाउसर को अपडेट कर (Chrome Update) लें।

क्रोम ने अपने एक ब्लाग पोस्ट के माध्यम से इसकी पुष्टि भी की है। गूगल का मानना है कि नया बग एक्सप्लॉइट विंडोज, मैक और लाइनेक्स पर क्रोम को प्रभावित कर रहा है।

आपको बता दें कि Google ने क्रोम ब्राउजर में दो सुरक्षा बग ढूढ़ निकाला है। थ्रेट सुरक्षा टीम ने बग की पहचान कर ली है। इसे रोकने सिक्योरिटी फ्लो को दूर करने के लिए Google एक नया क्रोम अपडेट जारी किया है।

जो लोगों की सारी चिंता दूर करने वाली है। यूजर्स इस नये अपेडट को तुरंत अपडेट कर लें। और फूल्ली इंजाय (Chrome Update) करें।

इतना ही नहीं अपने डिवाइस को बीच-बीच में अपडेट करते रहना चाहिये। जिसके अपने डिवाइस सुरक्षित रह सके। गूगल अपने यूजर्स के लिए हमेशा नया अपडेट तैयार करते रहता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *