Wi-Fi Alert : ओपन वाई-फाई का इस्तेमाल खतरनाक, जाने सावधानियां ...

Wi-Fi Alert : ओपन वाई-फाई का इस्तेमाल खतरनाक, जाने सावधानियां …

Wi-Fi Network

Wi-Fi Network

नवप्रदेश | Google कंपनी के CEO सुन्दर पिचाई ने फ्री और ओपन Wi-Fi को बताया असुर्क्षित | पिचाई ने बताया की – ‘ आमतौर पर देखा जाता है की हमे जहां फ्री या ओपन वाई-फाई का नेटवर्क मिलता है | हम तुरंत उस नेटवर्क या वाई-फाई को कनेक्ट कर उसमे से इन्टरनेट का उपयोग इस्तेमाल करना चालु कर देते हैं |

Wi-Fi का इस्तेमाल या ओपन वाई-फाई के दायरे से दूर होने के बाद भी कई लोग अपना वाई-फाई बंद करना भूल जाते है | नागरिकों द्वरा इन्ही लापरवाहियों और भूलों के चलते हमारे डिजिटल सुरक्षा अशुर्क्षित हो जाती है |

सुन्दर पिचाई ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस AI को बताया अब तक की सबसे बेहतरीन खोज |

कैसे रखे अपने Device को फ्री और ओपन वाई-फाई नेटवर्क से सुरक्षित

  1. हमेशा अपने फ़ोन को Update रखें :

अपने मोबाइल के सिस्टम को हमेशा अपडेट रखने से नए सुविधाओं का लाभ नहीं बल्कि ऐसा करने से आपने मोबाइल से सुरक्षा भी बढती है | System को अपडेट करने से System में मौजूद वायरस भी हट जाते हैं |

2. Anti-Virus Software का उपयोग :

मोबाइल में Anti-Virus Software का उपयोग करने से मोबाइल में उपस्थित वायरस मिट जाते हैं | इनका इस्तेमाल करने का एक और फायदा यह है की जब भी हम किसी फ्री या ओपन Wi-Fi से कनेक्ट होतें है | तब यह सॉफ्टवेर हमे रिस्क सम्बन्धित जानकारियाँ देता है और स्कैन की प्रक्रिया कर रिस्क को हटा देता है |

3. असुरक्षित Wi-Fi की पहचान :

किसी भी खतरनाक या असुरक्षित फ्री / ओपन वाई-फाई नेटवर्क का पता लगाने का सबसे बेहतर पहचान उसके स्पीड से चलता है | अपने मोबाइल पर कभी भी फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करने से पहले उसकी स्पीड को अवश्य जांच लें |

अगर स्पीड स्लो होती है तो उस नेटवर्क से बिलकुल भी न कनेक्ट होना चाहिए | ऐसे नेटवर्क हमारे डिजिटल सुविधाओं के लिए पूरी तरह से असुरक्षित होते हैं |

वाई-फाई के स्पीड के धीमे होने का अधिकतर कारण वाई-फाई राऊटर के साथ छेड़खानी होता है | जिसका यह भी अर्थ होता है की आपको मिलने वाला फ्री वाई-फाई डायरेक्ट राऊटर से नहीं मिल रहा है |

4. ऐसे नेटवर्क पर न करें बैंकिंग सम्बन्धित कोई भी कार्य :

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) के सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है की नागरिकों को कभी भी किसी फ्री या ओपन वाई-फाई के कनेक्ट रहने के दौरान बैंक सम्बन्धित काम नहीं करना चाहिए | बैंक सम्बन्धित कार्यों में ऑनलाइन शौपिंग, फण्ड ट्रान्सफर या अन्य किसी प्रकार के बँकिंग रिलेटेड काम |

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *