Girls Fight : रायपुर के स्टेडियम में लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, जमकर खींचे एक-दूसरे के बाल, ये थी वजह

Girls Fight : रायपुर के स्टेडियम में लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, जमकर खींचे एक-दूसरे के बाल, ये थी वजह

Girls Fight,

रायपुर, नवप्रदेश। राजधानी के सुभाषचंद्र स्टेडियम से दो लड़कियों का एक हाईवोल्टेज ड्रामा (Girls Fight) वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों लड़किया एक-दूसरे को मारपीट कर रही हैं और एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं।

दोनों एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रही हैं और गंदी-गंदी गांलियां दे रही हैं। आसपास खड़े लोग जब लड़कियों को छुड़ाने पहुंचते हैं तो लड़कियां उन लड़कों के काबू में भी नहीं आ रही थी। दोनों पर मानो एक-दूसरे के लिए खून सवार हो।

दोनों लड़कियां सुभाषचंद्र स्टेडियम के निचले हिस्से में जो जिम है, उसकी ट्रेनर बताई जा रही है। दोनों लड़कियों के बीच काफी समय से कुछ आपसी विवाद चल रहा था।

दोनों स्टेडियम में पहुंची तो थी अपना मसला सुलझाने, लेकिन शायद इन लड़कियों भी नहीं पता था कि यह मसला इस कदर और भी बिगड़ (Girls Fight) जाएगा, कि जो विवाद सिर्फ एक-दूसरे से रूठने तक सीमित था वो आज मार-पिटाई का रूप ले लेगा।

स्टोडियम में प्रेक्टिस कर रहे लोग भी दोनों लड़कियों का ये हाईवोल्टेज ड्रामा (Girls Fight) देखने के लिए खड़े हो गए और इनकी ये लड़ाई देखने के लिए काफी भीड़ भी जमा हो गई थी।

उन्ही में से किसी शख्स ने ये वीडियो बना ली और वायरल कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *