Pimples : कील-मुंहासो से जुड़ी समस्याओं से निजात

Pimples : कील-मुंहासो से जुड़ी समस्याओं से निजात

कील-मुंहासे का उपचार-

  • मेथी के पत्तों का चटनी के समान पतला पेस्ट बनाकर रात को सोने से पूर्ण चेहरे पर लगाने से कील-मुहांसे के होने की सम्भावना समाप्त हो जाती है।
  • मेथी के पेस्ट के  उपयोग से चेहरे पर झुरियां नही पड़ती। चेहरे पर एक विशेष आभा बनी रहती है। 
  • मुहासों के उपचार के लिए सन्तरे के छिलकों का उपयोग किया जाता है। छिलकों को छाया में सुखाकर चूर्ण बना लें। साफ बर्तन में वर्षा के इकट्ठे हुए पानी में चूर्ण को मिलाकर पेस्ट-सा बनाकर मुहांसों पर लगाने से आराम आता है और चेहरे का सौन्दर्य निखरता है।
  • चेहरे पर किसी भी प्रकार का लेप अथवा मास्क लगाने के बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धोये। यदि पानी में एक-दो बूंद डिटॉल मिला दें, तो किसी प्रकार संक्रमण होने की शंका नही रहती । 
  • 1:2 के 1:2 के अनुपात में चन्दन का तेल व सरसों का तेल मिलाकर लगाने से कील-मुहांसों की जलन शान्त होती है। गर्मियों में चन्दन के बुरादे को पानी में घोल बनाकर चेहरे पर प्रतिदिन मलने से भी लाभ होता है। 
  • नारियल का पानी दिन में दो बार चेहरे पर लगाने से कील मुहांसों में आराम आता है। जलन भी शान्त होती है ।
  • सन्तरों के छिलकों के चूर्ण में समान मात्रा मे बेसन मिलाकर सादे पानी से घोल बनाकर चेहरे पर लगाएं। अन्तर तो एक सप्ताह में ही पड़ जाएगा, परन्तु तीन-चार सप्ताह तक लगाने से मुहांसे साफ हो जाएंगे। 
  • दालचीनी के बारीक चूर्ण में नींबू का थोड़ा-सा रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे(Pimples) कील-मुंहासों पर लगाने से बहुत लाभ होता है।
  • सन्तरों के छिलकों के चूर्ण में गुलाब का जल भी मिला सकते हैं। इसकी चेहरे पर लेप कर थोड़ी देर रहने दें। मुहांसे धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।

उपरोक्त उपचार इंटरनेट का संकलन है कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श ले

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *