Gang War In Capital Raipur : कॉलेज में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गैंगवॉर, पेशेवर और कॉलेज गैंग भिड़े

Gang War In Capital Raipur : कॉलेज में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गैंगवॉर, पेशेवर और कॉलेज गैंग भिड़े

Gang War In Capital Raipur :

Gang War In Capital Raipur :

झगड़ा शांत करने में मशक्कत करती दिखी कोतवाली पुलिस, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल तब एक्शन में आई पुलिस

रायपुर/नवप्रदेश। Gang War In Capital Raipur : मंगलवार की दोपहर कॉलेज में वर्चस्व को लेकर गौली गैंग और बैजनाथपारा के दो गुटों में गैंगवॉर हो गया। एक गुट पेशेवर और दूसरा कॉलेज छात्रों का गैंग सरेराह भिड़ गया। कोतवाली पुलिस थाना से महज कुछ दूर ही मैक कॉलेज के छात्रों और बैजनाथपारा के युवकों के बीच रायपुर नगर निगम के बाहर जमकर मारपीट होती रही और पुलिस मजबूर दिखी। दोनों ही गुट इतने बेख़ौफ़ थे कि थाना प्रभारी समेत पूरा स्टाफ भी उन्हें शांत करना तो दूर पुलिस का खौफ तक नहीं दिखा पाया।

रायपुर के समता कॉलोनी स्थित मैक कॉलेज के छात्रों और बैजनाथपारा के युवकों के बीच रायपुर नगर निगम के बाहर जमकर मारपीट होती रही लेकिन मौके पर खड़ी कोतवाली पुलिस की टीम काफी देर तक मुखदर्शक बनी तमाशा देखती रही। बताया जा रहा कि वर्चस्व की लड़ाई के चलते कॉलेज छात्रों के बीच लड़ाई हुई है।

बूढ़ापारा गवली फील्ड और बैजनाथपारा के युवकों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसका स्थानियों द्वारा वीडियो बनाता देखने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई और दोनों गुटों के झगडे को शांत कराने का काम चालू किया। वहीँ इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दोनों गुटों को थाने ला कर पूछताछ कर करवाई की जा रही है।

मैक कॉलेज के बाद वाइट हाउस के सामने हुई मारपीट

जानकारी के मुताबिक महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल कॉलेज (मैक) के छात्रों के बीच कॉलेज में अपना वर्चस्व स्थापित करने को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था, लेकिन मंगलवार को इस विवाद ने बलवा का रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कॉलेज के भीतर कुछ देर पहले छात्रों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने अपने-अपने गुटों से युवकों को कॉलेज के बाहर बुला लिया था।


समता कॉलोनी में ही दोनों पक्षों से आए करीबन पचास युवकों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद युवकों के बीच नगर निगम व्हाईट हाउस बिल्डिंग के बाहर भी जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1823342458673279292

वीडियो के आधार पर की जा रही पहचान

कोतवाली थाना सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि नगर निगम गार्डन के पास कुछ युवकों के बीच मारपीट की जानकारी मिली थी। इसके बाद तत्काल कोतवाली थाना पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया था। मौके से कुछ युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है. मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर अन्य युवकों की पहचान की जा रही है।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1823342458673279292

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *