पूर्व सीएम अजीत जोगी कोमा में, हालत बेहद गंभीर

पूर्व सीएम अजीत जोगी कोमा में, हालत बेहद गंभीर

former cm, ajit jogi, health, heart attack, very critical, navpradesh,

former cm, ajit jogi, health, heart attack, very critical,

रायपुर/नवप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री (former cm) अजीत जोगी (ajit jogi) का स्वास्थ्य (health) हार्ट अटैक (heart attack) के बाद बेहद गंभीर (very critical) बना हुआ है।

श्री नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील खेमका ने नवप्रदेश को बताया कि पूर्व सीएम (former cm) जोगी (ajit jogi) के स्वास्थ्य (health) की हालत बेहद गंभीर (very critical) बनी हुई हैं। वे कोमा में चले गए हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

डॉ. खेमका ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए अगले 48 घंटे का समय काफी अहम है। बता दें कि शनिवार की सुबह ही जोगी की नाश्ते के वक्त तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते उन्हें राजधानी के नारायणा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बाद में उनके बेटे अमित जोगी ने बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक (heart attack) आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *