Kalyan Singh : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह वेंटीलेटर सपोर्ट पर, हालत नाजुक…

Kalyan Singh : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह वेंटीलेटर सपोर्ट पर, हालत नाजुक…

Former Chief Minister Kalyan Singh on ventilator support, condition critical

Kalyan Singh

लखनऊ/नवप्रदेश। Kalyan Singh : लखनऊ के पीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की एक बार फिर हालत नाजुक हो गई है। बीते शनिवार की शाम से पग उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा है। परिवार के सदस्यों को अस्पताल में बुलाया गया है। हालांकि, पीजीआई प्रशासन का कहना है कि फिलहाल कल्याण सिंह स्थिति स्थिर है और उनका इलाज आईसीयू मेडिकल टीम के गहन निगरानी में चल रहा है।

सीएम गए थे मिलने साथ रहे चिकित्सा शिक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर लखनऊ स्थित पीजीआइ पहुंचे थे। यहां भर्ती पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की सेहत का सीएम ने हाल जाना। बीते 15 दिनों सीएम योगी चौथी बार पूर्व सीएम से मिलने पहुंचे थे। सीएम ने डॉक्टरों से भी पूर्व राज्यपाल की तबियत को लेकर बातचीत की। इस दौरान कल्याण सिंह ने हाथ जोड़कर सीएम योगी से कहा कि वह उनकी बहुत सेवा कर रहे हैं। इसके जवाब में सीएम ने उनका फिर हाथ जोड़कर अभिवादन किया। करीब 15 मिनट रुकने के बाद सीएम पीजीआई से निकले। इस दौरान सीएम के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना व कल्याण सिंह के पोते मंत्री संदीप सिंह भी रहे।

21 जून से चल रहा इलाज

पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) बीते 21 जून से लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती किए गए थे। इस बीच 4 जुलाई को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ते ही सबसे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी लोहिया संस्थान कल्याण सिंह का हालचाल लेने गए। इस बीच उसी दिन उन्हें पीजीआई शिफ्ट किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष समेत भाजपा संगठन के तमाम बड़े नेताओं को लेकर कल्याण सिंह का हाल चाल जानने पीजीआई पहुंचे थे।

खास बात यह है कि इस बीच खुद प्रधामनंत्री मोदी कल्याण सिंह के पारिवारिक सदस्यों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ले चुके हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्होंने अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है। यहां तक कि उन्होंने यूपी सीएम को कल्याण सिंह के बेहतर इलाज व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed