Facility : अब स्थायी परमिट का आवेदन ऑनलाइन होगा जमा

Facility : अब स्थायी परमिट का आवेदन ऑनलाइन होगा जमा

Facility: Now permanent permit application will be submitted online

Facility

रायपुर/नवप्रदेश। Facility : छत्तीसगढ़ में बसों के संचालन के लिए स्थायी परमिट अब ऑनलाइन मिलेगा। परिवहन विभाग ने आज से स्थायी परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य कर दिया है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए कभी भी आवेदन किया जा सकता है। विभाग का तर्क है, इससे लोगों का समय बचेगा और कोरोना का खतरा भी कम होगा।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बसों के परमिट संबंधी कार्यों के लिए विभाग की वेबसाईट  parivahan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। बस परमिट संबंधी आवेदन लोगों द्वारा ऑनलाईन किसी भी समय किया जा सकता है। निर्धारित की गई प्रक्रिया से नए परमिट के आवेदक कार्यालय में दस्तावेज जमा करने के बजाय सीधे ऑनलाईन अपलोड कर सकते हैं।

आवेदन करते समय संबंधित मार्ग एवं वाहन का कर प्रमाण पत्र, मार्ग का नक्शा एवं दूरी प्रमाण पत्र, वाहन स्वामी के पास मौजूद परमिट और वाहनों की जानकारी, वाहन स्पेयर में होने का शपथ पत्र, जीपीएस सर्टिफिकेट और स्पीड लिमिट डिवाइस सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा (Facility) विभागीय वेबसाईट में दी गई है। आवेदन के बाद आवेदक द्वारा इंटरनेट बैंकिंग, डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं यूपीआई पेमेंट गेट-वे के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। सभी दस्तावेज आवेदक को स्व-प्रमाणित करने होंगे।

इस तरह आवेदन करें

आवेदन करने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाईट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा। ऑनलाईन सर्विस में व्हीकल रिलेटेड सर्विस चुनकर अदर सर्विस में परमिट लिमिटेड सर्विस में गाड़ी नंबर एवं चेचिस नंबर डालना होगा। इस प्रोसेस के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जनरेट होगा। फिर एप्लाई फ्रेस परमिट विन्डो खुलेगा, जिसमें परमिट डिटेल भरना होगा।

संबंधित संभाग के चेक बॉक्स को सलेक्ट करना पड़ेगा। आवेदक द्वारा वेबसाईट पर मौजूद रूट का चयन करके समयचक्र डाला जा सकेगा। वेबसाईट पर यदि रूट एन्ट्री नहीं है तो क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, नवा रायपुर के कार्यालय (Facility) में आवेदन करके या atc.cg@gov.in में ई-मेल करके रूट एन्ट्री करवाया जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *