Congress' Pragati Yatra In Bhilai : विधायक देवेंद्र ने वार्ड 70 हुडको और वार्ड 45 बालाजी नगर को दी सौगात

Congress’ Pragati Yatra In Bhilai : विधायक देवेंद्र ने वार्ड 70 हुडको और वार्ड 45 बालाजी नगर को दी सौगात

Congress' Pragati Yatra In Bhilai :

Congress' Pragati Yatra In Bhilai :

भिलाई/नवप्रदेश। Congress’ Pragati Yatra In Bhilai : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार ​प्रगति यात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग पर 8 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा यह मेरा फर्ज था, मैं सिर्फ अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभा रहा हूं।

कांग्रेस की प्रगति यात्रा हुडको और बालाजी नगर पहुंची तो लोगों का हुजूम इसमें शामिल हुआ। विधायक देवेंद्र यादव वार्ड 70 हुडको और वार्ड 45 बालाजी नगर में प्र​गति यात्रा की। यहां वे लोगों से मिलने के साथ ही उन्हें विभिन्न विकास कार्याों की सौगात की।

शासन काल में हुडको उपेक्षित था, यहां कोई नेता आता भी नहीं था। विकास कार्य भी नहीं होते थे। लेकिन अब ​कई विकास कार्य हो चुकी है। लोगों ने कहा कि ​विधायक श्री यादव जो नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि विधायक श्री यादव ने हुडको और खुर्सीपार के वार्डों को चमका दिया है।

पूरे वार्डों में ​इतने विकास कार्य किए किए पूरी तश्वीर ही बदल गई है। इसके लिए वार्डवासियों ने उन्हें साधूवाद दिया। विधायक श्री यादव ने समाज प्रमुख और बड़े बुजुर्गों को प्रमाण किए और कहा कि आप सब का आशीर्वाद और प्रेम ही है जिससे मुझे शक्ति मिलती है। आप सब के आशीर्वाद ही मेरे लिए सब कुछ है।

वार्ड 70 हुडकों में जगदीश्वर महादेव शिव मंदिर के प्रागंण में शेड एवं पेवर ब्लाक लगाया जाएगा। इसके साथ ही एमआईजी 1/391 शिवपार्वती मंदिर में टिनशेड लगाने का कार्य किया जाएगा। एलआईजी शिवमंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक एवं बोर खनन किया जाएगा।

बालाजी नगर में यह होंगे विकास कार्य

0 कन्या विद्यालय में नई टंकी निर्माण
0 2 लाख की लागत से शीतला मंदिर का जीर्णोद्धार
0 19 लाख की लागत से साई मंदिर परिसर में डोमशेड निर्माण
0 3 लाख की लागत से सड़क 53-54 में मंच निर्माण
0 3 लाख की लागत से बालाजी नगर में बैडमिंटन कोर्ट
0 सड़क डामरीकरण, 10 लाख का नाली-गटर ढक्कन कार्य
0 5 लाख की लागत से लक्ष्मीनगर में सार्वजनिक मंच निर्माण
0 4 लाख से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *