दंतैल हाथियों ने किया कई एकड़ फसल बर्बाद

दंतैल हाथियों ने किया कई एकड़ फसल बर्बाद

नवप्रदेश संवाददाता
धमतरी। धमतरी जिले में एक बार फिर से जंगली दंतैल हाथी ने दस्तक दी है। यह हाथी शुक्रवार को अलसुबह ग्राम हसदा मैं देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।
बताया जा रहा है कि गरियाबंद की सीमा से मोहेरा के जंगल होते हुए यह जंगली दंतैल हाथी गांव तक पहुंचा है । सुबह 7:00 बजे जैसे ही उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र को इसकी सूचना मिली तो तत्काल रेंजर वाय के डहरिया डिप्टी रेंजर आर आर साहू, फारेस्टर पी एल लहरे, वनपाल मुकुंद वाहने, ओंकार सिंहा, रोहित तिवारी,हरीश दुबे, मनोज गायकवाड़, संजय वडलकर, भुनेस्वर बांधे, संदीप माथुर, पुनीत ढीमर, समेत बड़ी करेली पुलिस चौकी के जवान मौके के लिए रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि हसदा और नवागांव में यह हाथी अभी मौजूद है जो फसल को रौंदते हुए आगे बड़ी करेली की ओर बढ़ रहे हैं। बहरहाल वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर तैनात है जो हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि पखवाड़े भर पहले नगरी सिहावा वनांचल में 2 हाथी आए थे। यह रिसगाव क्षेत्र में कई दिनों तक भ्रमण किए। खल्लारी में तो कुछ किसानों की लारी को भी तोड़ कर नुकसान पहुंचा दिया गया। इसके बाद से ग्रामीणों और किसानों में हाथी के उत्पात को लेकर दहशत मच गया था। अब फिर से एक बार मगरलोड क्षेत्र कें गांव में दो हाथी मंडरा रहे हैं। फिलहाल अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन खड़ी फसल में रौंदते हुए हाथी के आगे बढऩे से फसल को नुकसान जरूर पहुंच रहा है।
कई एकड़ फसल चौपट
जिले के विकासखंड मगरलोड से 20 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत हसदा के खेत खलियानों में दो जंगली हाथियों ने ऐसा आतंक मचाया की किसानों की खड़ी धान की फसल पूरी तरह बरबाद हो गई। जंगली हाथियों ने जमकर तांडव मचाया है। अभी भी इन जंगली हाथियों का उत्पात जारी है ये हाथी धान की फसल को रौंद रहे हैं। जंगली हाथी को देखने आसपास के ग्रामीणों की भीड़ बढ़ रही है वन एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी लोगों को हाथी से दूर रहने के लिए सतर्क करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *