Deepika Kakkar Cancer Battle : लिवर का 22% हिस्सा निकालना पड़ा, ट्यूमर-पथरी साथ देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान

Deepika Kakkar Cancer Battle

Deepika Kakkar Cancer Battle

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Deepika Kakkar Cancer Battle) ने एक बार फिर अपनी हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान दीपिका ने बताया कि कैंसर सर्जरी के दौरान उनका 22 प्रतिशत लिवर काटकर निकालना पड़ा, क्योंकि उसी हिस्से में 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर मिला था। डॉक्टर्स भी उस वक्त चौंक गए जब ट्यूमर के साथ गॉल ब्लैडर में पथरी (Deepika Kakkar Liver Surgery) भी मिली।

कैंसर के बाद जिंदगी की नई शुरुआत

दीपिका ने बताया कि कैंसर का पता चलते ही पूरा परिवार टूट गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा – “मेरे लिवर का 22% हिस्सा निकाल दिया गया। शुक्र है कि कैंसर सिर्फ ट्यूमर तक सीमित था, इसलिए बाकी अंग प्रभावित नहीं हुए। अब मैं धीरे-धीरे रिकवरी कर रही हूं।”

दीपिका ने बताया कि वह इस वक्त ओरल टार्गेटेड थेरेपी पर हैं, जो अगले दो साल तक चलेगी। यह उपचार कीमोथैरेपी (Deepika Kakkar Cancer Battle) की तरह ही कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने का काम करता है, लेकिन इसे मुंह के ज़रिए लिया जाता है।

डॉक्टर भी रह गए हैरान

डॉक्टरों के मुताबिक, दीपिका की हेल्थ रिपोर्ट्स देखकर वे भी दंग रह गए। उन्हें यह समझ नहीं आया कि एक हेल्दी लाइफस्टाइल रखने के बावजूद लिवर में इतना बड़ा ट्यूमर कैसे बन गया।

दीपिका बताती हैं – “डॉक्टर ने कहा, इतने साल के अनुभव में ऐसा केस पहली बार देखा है। जब सर्जरी हुई, तो ट्यूमर और पथरी दोनों साथ थे। दोनों को निकालना पड़ा।” सर्जरी के बाद दीपिका की हालत स्थिर है और वे अब धीरे-धीरे रिकवरी की राह पर हैं।

FAPI स्कैन से निगरानी जारी

दीपिका ने बताया कि जल्द ही वे एक और FAPI स्कैन (Deepika Kakkar health update) करवाने वाली हैं। यह स्कैन सीटी स्कैन जैसा होता है लेकिन यह विशेष रूप से कैंसर कोशिकाओं की मौजूदगी को पहचानने के लिए किया जाता है। “पिछले स्कैन में कैंसर के कोई निशान नहीं मिले। हम अब हर कुछ महीनों में ब्लड और ट्यूमर मार्कर टेस्ट करवा रहे हैं ताकि दोबारा बीमारी न लौटे।”

दर्द की शुरुआत ने दी चेतावनी

दीपिका ने बताया कि रुहान के जन्म के बाद उन्हें पेट में तेज़ दर्द महसूस हुआ करता था। पहले इसे सामान्य माना गया, लेकिन दर्द बढ़ने पर जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया, तो जांच में सामने आया कि पित्ताशय में पथरी और लिवर में ट्यूमर दोनों मौजूद थे। यही दर्द कैंसर की शुरुआती चेतावनी साबित हुआ।

फैंस और परिवार बने दीपिका की ताकत

कठिन वक्त में पति शोएब इब्राहिम, परिवार और फैंस ने दीपिका का साथ नहीं छोड़ा। उनके मुताबिक – “मेरे फैंस और शोएब की वजह से ही मैं आज ये बात मुस्कुराते हुए कह पा रही हूं। कैंसर को हराया, लेकिन अब भी हर दिन प्रार्थना करती हूं कि ये फिर कभी न लौटे।”

You may have missed