Dalai Lama Kiss Controversy : दलाई लामा ने बच्चे से अपना जीभ चूसवाया…इस वीडियो ने मचाया बवाल…देखें

Dalai Lama Kiss Controversy : दलाई लामा ने बच्चे से अपना जीभ चूसवाया…इस वीडियो ने मचाया बवाल…देखें

Dalai Lama Kiss Controversy: The Dalai Lama made the child suck his tongue… this video created a ruckus… see

Dalai Lama Kiss Controversy

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Dalai Lama Kiss Controversy : तिब्बती आध्यामिक गुरु दलाई लामा फिर से एक विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बच्चे से अपनी ‘जीभ चूसने’ को कहते हैं। इस वीडियो पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, विवाद बढ़ता देख आध्यात्मिक गुरु ने माफी भी मांग ली है। दलाई लामा ने बेशक माफी मांग ली हो, लेकिन पूरे मामले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

दरअसल दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बच्चे को किस करते दिखाई दे रहे हैं। दलाई लामा अपनी गद्दी पर बैठे हैं, वहां उनके पास एक बच्चा आता है और दलाई लामा बच्चे को होठों पर किस करते हैं और फिर उसे अपनी जीभ चूसने के लिए कहते हैं। इन वीडियो को देखकर लोग भड़क गए हैं।

लोगों ने दलाई लामा की इस हरकत की निंदा की है। एक यूजर ने लिखा है कि ये यौन शोषण और छेड़खानी की श्रेणी में आना चाहिए। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि किसी बच्चे से ये कहना कि मेरी जीभ सक करो, ये बिल्कुछ घिनौना है। इन्हे बाल यौन शोषण के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

यूजर्स ने इस तरह दी तीखी प्रतिक्रियाएं

दलाई लामा के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दलाई लामा को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि मैं क्या देख रहा हूं? क्या यह दलाई लामा हैं? यह काफी घृणित है।

पहले भी विवादों में रह चुके दलाई लामा

दलाई लामा (Dalai Lama Kiss Controversy) पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 2019 में महिलाओं पर टिप्पणी करके उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया था। दलाई लामा ने कहा था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होती है तो वह आकर्षक होनी चाहिए। उनकी इस टिप्पणी की दुनियाभर में आलोचना हुई थी। यह टिप्पणी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान की थी, लेकिन विवाद बढ़ने पर उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *