Covid Care Center : 50% ऑक्सीजन बेड के साथ दो स्कूलों में बनेगा...? |

Covid Care Center : 50% ऑक्सीजन बेड के साथ दो स्कूलों में बनेगा…?

Covid Care Center: Will be built in two schools with 50% oxygen beds...?

Covid Care Center

जांजगीर-चांपा/नवप्रदेश। Covid Care Center : राज्य में बढ़ते कोरोना केस से जहां आम जनता में दहशत है, वहीं दूसरी ओर सरकार और प्रशासन भी अपने स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास में है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला व जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर ने जांजगीर स्थित शासकीय बहु-दिव्यांग विद्यालय भवन और जिला पंचायत कार्यालय के समीप आकांक्षा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इनमें कुल 220 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित किया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि शासकीय बहुदिव्यांग स्कूल और जिला पंचायत कार्यालय के समीप आकांक्षा आवासीय विद्यालय के दोनों कोविड सेंटर के 50 प्रतिशत बेड ऑक्सीजनयुक्त होंगे।

कलेक्टर ने दोनों सेंटर्स (Covid Care Center) शनिवार 8 जनवरी की शाम तक कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कोविड की पहली व दूसरी लहर के दौरान बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स तत्काल उपयोग की स्थिति में रहे, यह सुनिश्चित करने कहा।

तीन शिफ्ट में लगेगी ड्यूटी

कलेक्टर ने इन केयर सेंटर (Covid Care Center) में कोविड मरीजों के इलाज के मद्देनजर सीएमएचओ डॉ एसआर बंजारे से कहा कि 3 शिफ्ट में डॉक्टर और चिकित्सकीय स्टाफ की नामजद ड्यूटी लगाएं। कलेक्टर ने यहां जरूरी दवाइयां, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने कहा।

कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ से कहा कि दिव्यांग स्कूल में 120 और आकांक्षा परिसर में 100 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यहां विद्युत, शुद्ध पेयजल, गरम पानी के लिए गिजर, मनोरंजन के लिए टीव्ही, निगरानी के लिए सीसी कैमरा, मरीज और चिकित्सकीय स्टाफ के लिए भोजन एवं आवास व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *