DSP Posting Breaking : एक साथ 33 डीएसपी की हुई नई पोस्टिंग, लिस्ट जारी….

DSP Posting
रायपुर/नवप्रदेश। DSP Posting : छत्तीसगढ़ सरकार ने 33 ट्रेनी DSP की नई पोस्टिंग सूची गृह विभाग ने जारी कर दिया है। इस लिस्ट में आधे से ज्यादा लोगों को बस्तर संभाग में पदस्थापना की गई है।
आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में उप पुलिस अधीक्षकों (DSP Posting) के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल होकर चयनित DSP को बधाई दी थी। ट्रेनिंग समाप्ति के बाद उप पुलिस अधीक्षकों को ही विभिन्न जिलों में नवीन पदस्थापना की गई है।
देखिये DSP Posting पूरी लिस्ट –


