Breaking : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में फेरबदल, देखें सचिव का नया आदेश

CG Board Exam
रायपुर/नवप्रदेश। CG Board Exam : छत्तीसगढ़ कोरोना के चपेट में है, तीसरे लहर के सुगबुगाहट के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल को 10-12 बोर्ड परीक्षा लेना एक चुनौती भी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंडल ने बोर्ड के प्रेक्टिकल परीक्षा को लेकर कुछ रहत देने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले जिसके बाद शिक्षा विभाग के हांथ पांव फूल गए हैं। विद्यार्थियों के बचाव को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय भी लिया गया है। अब इसका असर स्कूल के बोर्ड परीक्षा (CG Board Exam) पर भी दिखने लगा है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी पर्यर्वेक्षक बुलाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। आदेश के मुताबिक शैक्षणिक संस्था अब अपने स्तर पर ही प्रेक्टिकल परीक्षा करा सकती है। इसमें भी कोरोना गाइड लाइन पूर्णत: पालन करना अनिवार्य है।
मंडल के सचिव व्ही.के.गोयल ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रायोगिक परीक्षा (CG Board Exam) के लिए सीमित संख्या में ही परीक्षार्थियों को बुलाकर पूरा करना होगा। प्रायोगिक परीक्षा के लिए पहले 31 जनवरी तय किया गया था। लेकिन इसमें राहत देते हुए 31 जनवरी के बाद भी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा के प्रेक्टिकल होंगे। कोविड-19 में इजाफा को देखते हुए सभी स्कूलों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है।
