Corona: विदेश से वापस आकर नहीं रहा क्वारंटाइन में, भिलाई के युवक पर केस दर्ज

Corona: विदेश से वापस आकर नहीं रहा क्वारंटाइन में, भिलाई के युवक पर केस दर्ज

corona bhilai chhattisgarh corona case register against bhilai youth

corona bhilai, case registered against bhilai youth

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona bhilai) संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में शासन-प्रशासन व पुलिस की ओर से लगातार ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भिलाई के एक युवक पर प्रकरण (case register against bhilai youth) दर्ज किया गया है।

पुलिस ने विदेश प्रवास से लौटने की जानकारी नहीं देने और होम-क्वारेंटाइन में नहीं रहने वाले भिलाई के एक युवक के खिलाफ मामला (case register against bhilai youth) दर्ज किया है। सुपेला थाने में युवक के खिलाफ भादंवि की धारा 269, 270 और 271 तथा महामारी अधिनियम, 1897 की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रदेश (chhattisgarh corona) में कोरोना (corona bhilai) वायरस का संक्रमण रोकने विदेश और अंतर्राज्यीय प्रवास से लौटने वालों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने और क्वारेंटाइन में नहीं रहने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग कर चुका ये अपील

स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 15 दिनों में विदेश से लौटने वाले सभी लोगों को हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन कर सूचित करने और 14 दिनों तक होम-क्वारेंटाइन में रहने की कई बार अपील की है। इसका उल्लंघन करने वालों को कानूनी कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई है। प्रदेश में महामारी अधिनियम, 1897 भी प्रभावी है। जानकारी छिपाने और जन स्वास्थ्य को खतरे में डालने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *