CM Hmeant Soren : सीएम हेमंत सोरेन ने क्यों कहा ऐसा, ‘पैसा जमीन में गाड़ दो, बैंक में मत रखना….’

CM Hmeant Soren : सीएम हेमंत सोरेन ने क्यों कहा ऐसा, ‘पैसा जमीन में गाड़ दो, बैंक में मत रखना….’

रांची, नवप्रदेश। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ में एक चुनावी सभा में हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘अपना पैसा जमीन में गाड़ दो, लेकिन बैंक में मत रखना। आज भरोसा नहीं है कि कौन सा बैंक कब डूब (CM Hmeant Soren) जाए।’

हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आजाद भारत का सबसे बड़ा पैसे का घोटाला मोदी सरकार में हुआ है। अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाए। बैंक वालों के हाथ-पांव फूल रहे (CM Hmeant Soren) हैं।’

जनता को याद दिलाई पुरानी बात

हेमंत सोरेन ने पुरानों दिनों की याद दिलाते हुए कहा, ‘हमारे बूढ़े-बुजुर्ग अपना पैसा पॉलिथीन में रखकर जमीन में गाड़ देते थे। या बक्सा के नीचे, कपड़ा के अंदर और चावल के बोरे में रख देते थे। कम से कम जितना रख देते थे, उतना मिल तो जाता था। आज तो वह भी नहीं निकलता (CM Hmeant Soren) है।

विपक्ष ने वोटों की कीमत तय की

हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्षियों ने वोट लेने का रेट तय किया है। जिसमें पुरुष सात सौ रुपए और महिला वोट तीन सौ रुपए में तय किया गया है। जो व्यक्ति अपने वोट को पैसा से बेचता है, समझिए कि वह अपना घर बेचेगा। यदि आपने विपक्षियों को वोट दिया तो रामगढ़ के सभी रोड का ठेका, कोयला लोडिंग और अनलोडिंग और खदान का काम भी यही लोग करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *