कई सारे पदों पर कल बिलासपुर में नौकरियां, ये आवेदन भरें और दें इंटरव्यू |

कई सारे पदों पर कल बिलासपुर में नौकरियां, ये आवेदन भरें और दें इंटरव्यू

chhattisgarh, government job, bilaspur, navpradesh,

getiing job

रायपुर/ नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ड्राइवर, मास्टर से लेकर टेक्नीशियन व कई अन्य पदों पर सरकारी नौकरी (job) देने जा रही है। ये नौकरियां सीधे इंटरव्यू के मार्फत दी जा रही हैं। इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी को ये नौकरियां पाने के लिए बुधवार को बिलासपुर (bilaspur) जाना होगा।

इसे भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में निकली आकर्षक पैकेज वाली बड़ी भर्ती

 जिला परियोजना लाइवली कॉलेज सोसोयटी, बिल्हा मोड़ के पास रायपुर रोड निपनिया, बिलासपुर में 27-11-2019 को सुबह 10:30 बजे इन छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की इन सरकारी नौकिरियों (government job) के लिए इंटरव्यू होने हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप बिलासपुर (bilaspur) जिले के वेब पोर्टल या नीचे दी गई लिंक से प्राप्त कर सकते हैं से प्राप्त  कर  सकते हैं।

हर दिन केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों संबंधी संपूर्ण जानकारी से अपडेट रहने के लिए क्लिक करेंLink

इच्छुक व पात्र आवेदक अपना आवेदन ठीक ढंग से भरकर व सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उक्त समय पर उक्त पते पर हाजिर हो जाएं। मूल दस्तावेजों के साथ इनकी तीन छयाप्रति के साथ पेश होना होगा। ये नौकरियां गेस्ट ट्रेनर्स पदों के लिए हैं।

पदों का ब्योरा व उनके अनुसार शैक्षिणक योग्यता  की जानकारी व आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए क्लिक करें- Link

 

5 thoughts on “कई सारे पदों पर कल बिलासपुर में नौकरियां, ये आवेदन भरें और दें इंटरव्यू

  1. जॉब के लिए मैक्सिमम क्वालिफिकेशन क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *