नमक का टोटा की अफवाह पर खाद्य मंत्री भगत का बड़ा बयान, 56 लाख... |

नमक का टोटा की अफवाह पर खाद्य मंत्री भगत का बड़ा बयान, 56 लाख…

chhattisgarh, food minister, amarjeet singh bhagat, salt, shortage, rumor, navpradesh,

chhattisgarh food minister amarjeet singh bhagat

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) के खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत (food minister amarjeet singh bhagat) ने नमक (salt) का टाेटा (shortage) संबंधी सोशल मीडिया पर चल रही खबराें को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे अफवाह (rumor) करार दिया है।

साथ ही कहा है कि राज्य (chhattisgarh) में कहीं नमक (salt) की कमी (shortage) नहीं है। प्रदेश के 56 लाख 56 हजार राशनकार्डधारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क नमक प्रदान किया जा रहा है।सभी जगह पर्याप्त मात्रा में नमक की उपलब्धता है।

खाद्य मंत्री भगत (food minister bhagat) लोगों से कहा है कि नमक के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों (rumor) पर ध्यान न दें। राज्य सरकार द्वारा नमक सहित खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही इनमें कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के करीब 56 लाख 56 हजार राशनकार्डधारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क नमक प्रदान किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *