Chhattisgarh Daughter in Isro: राज्य में पढ़ी बेटी को इसरो में ये अहम जिम्मेदारी

Chhattisgarh Daughter in Isro: राज्य में पढ़ी बेटी को इसरो में ये अहम जिम्मेदारी

chhattisgarh daughter in isro, completes education in chhattisgarh, isro, nrsc, gm, navpradesh,

chhattisgarh daughter in isro

छत्तीसगढ़ में पढ़ाई कर चुकीं राजश्री बोथले इसरो के हैदारबाद स्थित एनआरएससी की जीएम हैं

दुर्ग/रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh daughter in isro) में पढ़ी बेटी (completes education in chhattisgarh) आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (isro) में अहम पद संभाल रही हैं। वे इसरो के एक केंद्र (nrsc) में जनरल मैनेजर (gm) की पोस्ट पर हैं। वे एनआईटी रायपुर (nit raipur) से भी पढ़ी हैं।

इनका नाम है राजश्री बोथले (rajshree bothale)। राजश्री के इसरो (isro) तक के सफर की नींव छत्तीसगढ़ में ही पड़ी।

राजश्री (chhattisgarh daughter in isro) ने ने यहीं से प्राथमिक से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी (completes education in chhattisgarh) की और आज इसरो के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय सुदूर संवेदन (nrsc) केंद्र के जनरल मैनेजर के पद पर हैं।

Durg Rocket Launching : ISRO आज दुर्ग से छोड़ रहा रॉकेट, नतीजे होंगे बड़े…

पिता की नौकरी थी छग में, यहीं रहा परिवार

  • राजश्री के पिता छत्तीसगढ़ पशुचिकित्सा विभाग में कार्यरत थे।
  • इसलिए मूलत: महाराष्ट्र का राजश्री का परिवार छत्तीसगढ़ में ही रहता था।
  • राजश्री ने चौथी व पांचवीं कक्षा की पढ़ाई रायपुर से पूरी की।
  • इसके बाद वह आगे की पढ़ाई दुर्ग में हुई। इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए वह फिर रायपुर आईं।
  • एनआईटी, रायपुर (nit raipur) से सिविल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की।
  • इसके बाद आईआईटी रूढ़की में सिविल (रिमोट सेंसिंग) में एमई की डिग्री हासिल की।
  • अब वे इसरो के एनआरएससी, हैदराबाद में जीएम (gm) की पोस्ट पर हैं।

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के दुर्ग की नित्या के हवाले कश्मीर घाटी का संवेदनशील इलाका

दुर्ग में इसरो के कार्यक्रम की हैं सूत्रधार

  • उनके पिता छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा विभाग से डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए।
  • आज राजश्री बोथले का जिक्र होना लाजिमी है।
  • क्योंकि दुर्ग मेंं इसरो के लाइव रॉकेट लॉन्चिंग डेमा  व प्रदर्शनी कार्यक्रम की सूत्रधार वे ही हैं।
  • यह कार्र्यक्रम इसरो द्वारा कराया जा रहा है। इसके तहत रॉकेट लॉन्चिंग का लाइव डेमो करके दिखाया जा रहा है।
  • बच्चों व युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान समेत विज्ञान के सभी प्रारूपों के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
  • इस दौरान उन्होंने नवप्रदेश से खास बातचीत की।

    ISRO; हफ्तेभर में चंद्रयान 2 की खामियां दूर, अब 22 को लॉन्चिंग

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *