chanakya neeti: बुद्धिमान पुरुष को तब तक ही भय से डरना चाहिए, जब तक कि भय सामने...

chanakya neeti: बुद्धिमान पुरुष को तब तक ही भय से डरना चाहिए, जब तक कि भय सामने…

chanakya neeti, A wise man should be afraid of fear only till then, As long as there is fear,

chanakya neeti

chanakya neeti: बुद्धिमान पुरुष को तब तक ही भय से डरना चाहिए, जब तक कि भय सामने नहीं आ जाता। अगर एक बार भय सामने आ ही जाये तो उसका मुकाबला करना ही श्रेयस्कर है।

भय के सामने आ जाने पर शंकित होना अथवा उसकी शक्ति से डरकर छिपने की कोशिश करना समझदारी का काम नहीं। जब संकट सामने हैं, तो जो होना है, होगा, देखा जायेगा-ऐसा न सोचकर उस पर पहल करते हुए वार करना चाहिए। वस्तुतः आत्मविश्वास और साहस के द्वारा व्यक्ति बड़े-बड़े संकट पर आसानी से काबू पा लेता है।

जिस प्रकार चार विधियों-घिसना, काटना, तपाना तथा पीटने से सोने के खरे-खोटेपन की जांच की जाती है, उसी प्रकार मनुष्य के ऊंचेपन तथा श्रेष्ठता की जांच भी चार तरीकों उसकी त्यागवृत्ति, शील, गुण तथा सत्कर्मों से होती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *