CG Govt Job : छत्तीसगढ़ में कई पदों पर निकली भर्ती, जानकारी हिंदी में, भरें ये फॉर्म

CG Govt Job : छत्तीसगढ़ में कई पदों पर निकली भर्ती, जानकारी हिंदी में, भरें ये फॉर्म

E category contract,

File Photo

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg govt job) सरकार फार्मासिस्ट, लैब टेक्रीशियन, स्टाफ नर्स व ड्रेसर के कई पदों पर पर नौकरियां देने जा रही है। इन पदों के लिए डीफॉर्म, बीफॉर्म, एमफॉर्म, डीएमएलटी, बीएससी नर्सिंग/जीएनएम कोर्स कर चुके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त 2020 की शाम 5:30 बजे तक पंजीकृत/स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ (cg govt job) सरकार की उक्त नौकरियां कांकेर (kanker) जिले में मिल रही है।

Sail Job 2020 : भिलाई स्टील प्लांट में ढेरों पदों पर नौकरियां, इन तारीखों पर इंटरव्यू

आवेदन को कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) उत्तर बस्तर कांकेर (kanker) के नाम से प्रेषित किया जाना है। इस भर्ती में कांकेर जिले के मूल निवासियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। सभी पदों केे लिए न्यूनतम व अधिकतम आयुसीमा क्रमश: 18 वर्ष और 64 वर्ष है। सभी पदों पर संविधा आधार पर यह भर्ती की जा रही है।

नियुक्ति का चयन जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। इस पद के लिए अप्लाई करने वाले शासकीय व अशासकीय संस्थानों में कार्यरत अभ्यर्थियों को नियोक्ता अनापत्ति प्रमाणपत्र पेश करना होगा। 31 अगस्त के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी व फॉर्म का प्रारूप प्राप्त करने के लिए क्लिक करें – Link

भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी का अवलोकन करने के बाद ही नौकरी के लिए आवेदन करें।

1 thought on “CG Govt Job : छत्तीसगढ़ में कई पदों पर निकली भर्ती, जानकारी हिंदी में, भरें ये फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *