CG Assembly 2023 Breaking : अजय चंद्राकर का सदन में तीन अंदाज़…धौंस, धमक और तंज

CG Assembly 2023 Breaking : अजय चंद्राकर का सदन में तीन अंदाज़…धौंस, धमक और तंज

CG Assembly 2023 Breaking :

CG Assembly 2023 Breaking :

पूर्वर्ती सरकार की SIT पर तंज से लेकर 5 साल के किये गए बेहिस्स कामों की ED और CBI जांच पर सदन में बहुत कुछ बोले MLA अजय

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly 2023 Breaking : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अजय चंद्राकर का सदन में तीन अंदाज़ दिखा। जिसमें उन्होंने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान…धौंस, धमक और तंज भरे अंदाज़ में दिखे।

पूर्वर्ती सरकार की SIT पर तंज से लेकर 5 साल के किये गए बेहिस्स कामों की CBI जांच पर बोले। उन्होंने अपने लहजे, जानकारी और जो पूर्व सरकार ने किया उस पर चुटकियां भी लेते रहे।

CG Assembly 2023 Breaking :
CG Assembly 2023 Breaking :

टेंडर घोटालों का इस अंदाज़ में खुलासा

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप मढ़ा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि टेंडर के नाम पर ऑफलाइन ऑनलाइन का खेल चला है। खदानो की बंदर बाट हुई है। भानु प्रतापपूर में ऑफलाइन कर किसने खदान मिली सब को पता है।

गड़बड़ सड़बड़ कर खदान ली और मोबाइल आफलाइन कर के गायब भी हो गये। हमारी सरकार सब की जाँच कराएगी। सब घोटालो के जाँच के लिए एक आयोग बनेगा। भूपेश सरकार ने बहुत सरे मामलों में SIT गठित की थी। हम CBI से पांच साल के कार्यकाल जांच कराएँगे।

सदन मे जब अजय चंद्राकर बोल रहे थे तब कांग्रेस विधायक रामकुमार ने टोका टाकी करते हुए टिप्पणी किये। जवाब में मज़ाकिया अंदाज़ में अजय चंद्राकर बोले- राम कुमार भाई आप सदा दीर्घायु रहो, पर मै ये पूछना चाहता हूँ की राम कुमार भाई तुम इतना नोट देख कर बेहोश कैसे नहीं हुए…. ये राम कुमार पुरे चुनाव मे प्रचार छोड़ कर वो मेरा पैसा नहीं है मेरा पैसा नहीं है बताते !

झीरम कांड पर यह बड़ा बयान

झीरम घटना की सीबीआई जांच की मांग किए जाने पर अजय चंद्राकर ने तंज भरे अंदाज़ में कहा- झीरम घटना में सीबीआई जांच होनी चाहिए। सीन रिक्रिएट करने चाहिए, रिक्रिएट करने से दो लोग जिंदा है। प्रत्यक्षदर्शी कवासी लखमा और मलकीत सिंह गेंदु, भूपेश बघेल के कौन से पॉकेट में सबूत हैं? सीन रीक्रिएट होंगे तो उगलना शुरू कर देंगे।

CLP पर कटाक्ष तो विपक्ष नाराज

विधानसभा में अनुपूरक बजट की चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत बोल रहे थे। उन्होंने अपने चिपरिचित अंदाज़ में CM से अनूपपुर के प्रावधानों को लेकर सवाल उठाया और प्रावधान के संबंध मे पूछा ही था कि उनके अंदाज ए बयान को लेकर अजय चंद्राकर ने व्यंग्य किया कहा- नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहली बार भाषण दे रहे हैं पर ऐसा लग रहा है कि आपका भाषण ऊपर बैठे पत्रकारों के लिए है।

इतना धीरे धीरे बोल रहे हैं ताकि वो लोग आसानी से टाइपिंग कर लें। ऐसा लग रहा है की पुराने जमाने का धीमी गति का समाचार चल रहा है। अभी समय लगेगा थोड़ा तेज होने में, हम लोगो को तो आदत पड़ जाएगी।

विपक्षी होते रहे नाराज़, करते रहे शोर शराबा

विधायक चंद्राकर की इस टिप्पणी के बाद सदन में विपक्षी दाल के सदस्यों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच विपक्ष ने नेताप्रति पक्ष के अपमान का आरोप लगाया और माफ़ी मांगने की मांग कर विरोध जताने लगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *