अच्छी खबर : लोन लेने वालों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अब नहीं लगेगा...

अच्छी खबर : लोन लेने वालों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अब नहीं लगेगा…

central government to waive compound interest, affidavit of central government on loan moratorium, navpradesh,

central government to waive compound interest

नई दिल्ली/ए.। केंद्र सरकार (central government to waive compound interest) ने विभिन्न प्रकार के लोन ले चुके लोगों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अब कर्जदारों से ब्याज पर लगने वाला ब्याज यानी चक्रवृद्धि ब्याज माफ किया जाएगा।  केंद्र सरकार (central government to waive compound interest) ने कोर्ट में शपथपत्र देकर यह जानकारी दी है। इस शपथपत्र (affidevit of centre on loan moretoruim)  के अनुसार एमएसएमई लोन, एजुकेशन, कंज्यूमर, ऑटो, क्रेडिट कार्ड बकाया व चालू कर्ज पर लगने वाला चक्रवृद्धि ब्याज माफ किया जाएगा।

6 माह के लोन मोरिटोरियम काल में दो करोड़ रुपए तक के कर्ज पर लगने वाले अतिरिक्त  ब्याज से छूट दी जाएगी। कोरोना काल में ब्याज की छूट का भार सरकार की ओर लिया जाएगा यह बताते हुए  केंद्र सरकार ने जरूरी अनुदान  के लिए संसद से अनुमति मांगी है।

कोरोना काल में मार्च माह से जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था। इस काल के लिए आरबीआई ने कर्ज की ईएमआई पटाने की छूट दी थी। लेकिन बड़ी समस्य कर्ज पर लगने वाले अतिरिक्त चार्ज को लेकर थी। ये चार्ज लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार एफिडेविट (affidavit of centre on loan moretoruim )से कर्जदारों को बड़ी राहत मिलने के आसार  हैं।   

स्मृति ईरानी को चूड़ियां भेंट।जैसे को तैसा।देखें पूरा वीडियो। नवप्रदेश टीवी पर।

https://youtu.be/e4OlT2J75ak

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *