Breaking Gariyaband : ASI ने की आत्महत्या, थाने में ही झूला फंदे से

Breaking Gariyaband : ASI ने की आत्महत्या, थाने में ही झूला फंदे से

Breaking Gariyaband,

गरियाबंद, नवप्रदेश। गरियाबंद के मैनपुर थाने में पदस्थ एक ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों ने शव को फंदे (Breaking Gariyaband) से उतारा।

फ़िलहाल ASI की मौत का कारण (Breaking Gariyaband) अज्ञात है। इस बात का पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ASI ने ऐसा कदम क्यूं (Breaking Gariyaband) उठाया।

मृतक ASI का नाम शंकर लाल सिदार है। जो बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ASI शंकर लाल सिदार ने सरकारी बैरक के वेंटिलेशन में फंदे बना कर आत्महत्या की है। पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं।

You may have missed