Breaking: नही आए मुख्यमंत्री और कुमारी शैलजा; कांग्रेस का संकल्प शिविर रह गया अधूरा |

Breaking: नही आए मुख्यमंत्री और कुमारी शैलजा; कांग्रेस का संकल्प शिविर रह गया अधूरा


दुर्ग। दुर्ग में आज कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन किया था जिसमें प्रभारी शैलजा तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होकर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने वाले थे, मगर कांग्रेस के ये दोनो लीडर कार्यक्रम में नहीं आए। शिवनाथ नदी तट स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था किंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए । दोनों नेताओं के अलावा सीनियर नेता कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी और जीत सुनिश्चित करने को लेकर टिप्स देने वाले थे।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संकल्प शिविर के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई थी। विधायक अरुण बोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल के साथ स्थल का निरीक्षण भी कर लिया था, और बताया था कि संकल्प तस्वीर आप दोपहर शुरू होकर देर शाम तक चलेगा।

इसमें चिन्हित कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। मगर प्रदेश प्रभारी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नहीं आने से संकल्प शिविर अधूरा रह गयासूत्र बताते हैं कि दुर्ग के एक कैबिनेट मंत्री का गुट शुरू से नहीं चाह रहा था कि भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में आए।

विधानसभा टिकट की दावेदारी के अवसर के बाद यह संकल्प शिविर आयोजित था। इसमें कई क्षेत्रीय नेता शामिल हुए। शक्ति प्रदर्शन के लिए भी होड़ करने की तैयारी थी । मगर पता नहीं क्यों एन वक्त पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया और साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी कार्यक्रम में नहीं आई। चुनाव के और पूर्व संघ इस तरह आयोजित संकल्प शिविर में दो बड़े नेताओं का नहीं आना पंक्ति के पीछे छुपी कई इबारत छोड़ गया है।


बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कट्टर कार्यकर्ताओं के बीच रार भी बढ़ते जा रहा है। सामंजस्य और एकजुटता का अभाव दिख रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *