Breaking Accident : 2 बाइक की जोरदार टक्कर…1 की मौके पर मौत, 4 घायल-2 गंभीर

Breaking Accident : 2 बाइक की जोरदार टक्कर…1 की मौके पर मौत, 4 घायल-2 गंभीर

Breaking Accident: Violent collision of 2 bikes… 1 died on the spot, 4 injured – 2 serious

Breaking Accident

धमतरी/नवप्रदेश। Breaking Accident : भीषण सड़क हादसा में एक युवक की मौके मौके पर ही मौत गयी। वहीं चार लोग घायल हो गये। घटना नगरी थाना इलाके के अछोली के पास की देर रात की बताई जा रही है। वहां दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में एक की मौत वहीं चार लोग घायल हो गये।

जानकारी के मुताबिक घटना बीते रात की है। जहां अछोली (Breaking Accident) के पास दो बाइक की आपस में भिडंत हो गयी। बताया जा रहा है की एक बाइक तीन लोग और दूसरे बाइक में दो लोग सवार थे। दोनों बाइक एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहे थे। उसी दौरान अछोली के पास दोनों बाइक में आमने – सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में गैंदलाल अछोली का मौके पर ही दर्दनाक मौत गयी। जबकि टिकेश्वर कोटाभर्री,उमेश डोंगरडुला, पवन बेहरापारा और सनत अछोली घायल हो गये। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है। बता दे की एक दिन पूर्व नगरी सड़क हादसा (Breaking Accident) में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *