सड़क पर उतरेगी भाजपा, VAT कम करने राज्य सरकार पर डालेगी दबाव |

सड़क पर उतरेगी भाजपा, VAT कम करने राज्य सरकार पर डालेगी दबाव

BJP will hit the road, will put pressure on the state government to reduce VAT

VAT Issue

रायपुर/नवप्रदेश। VAT Issue : छत्तीसगढ़ सहित देशभर में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को फिलहाल राहत मिलती तो दिखी नहीं दे रही लेकिन सियासत जरूर गरमा रही है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। एक तरफ केंद्र सरकार ने उत्पादन शुल्क में कमी किया पर प्रदेश की भाजपा राज्य सरकार पर वैट कम करने दबाव बना रही है। जिसके लिए प्रदेश भाजपा अब सड़क की लड़ाई के लिए रणनीति बना ली है।

गुरुवार को भाजपा कार्यलय एकात्म परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस वार्ता ली। जिसमे आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल में दोमूहेपन और ग़लतबयानी का रिकॉर्ड कायम किया है। वह हर उस बात का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश करती है जिसकी जिम्मेदार वह स्वयं होती है। इतनी अयोग्य, अक्षम और झूठी सरकार आजतक कभी किसी ने नहीं देखी। पेट्रोल-डीजल पर मूल्यवृद्धि भी इस का एक बड़ा उदाहरण है।

साय ने कहा कि पीएम मोदी ने बड़ा दिल दिखाते हुए 10रु डीजल पर व 5 रु पेट्रोल की कीमत कम कर आम जनता को बड़ी राहत पहुंचे है। इसके बाद प्रदेशों से भी यह अपेक्षा थी कि वह वैट (VAT Issue) कम कर जनता को राहत देगी। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस विषय पर भी केवल और केवल निम्नस्तरीय, निंदनीय राजनीति कर रहे हैं,जो दुखद है।

हम सब जानते हैं कि पेट्रोल व डीजल पर टैक्स का बड़ा हिस्सा राज्यों को सीधे मिलता है। 25 प्रतिशत तो सीधे वैट के रूप में और फिर 1/2 रुपया सेस के रूप में कांग्रेस ले रही है। सेस के पैसे का क्या करती है वह, यह भी नहीं बताती। इसके अलावा केंद्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं में राज्यों को जो पैसे मिलते हैं, उसका एक बड़ा हिस्सा एक्साइज से आता है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब सरकार के अड़ियल रवैये से निपटने हम सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे। पेट्रोल डीज़ल की (VAT Issue) दरों में कमी की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 20 नवंबर को चक्काजाम किया जायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *